The Lallantop
Advertisement

CSK वाले पंजाब से हारे, मैच के बाद कप्तान बोले- मैच से ज्यादा तो इस बात का प्रेशर...

CSK को अपने ही घर में हार मिली. पंजाब किंग्स ने उन्हें सात विकेट से हराया. इस हार के बाद टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक गज़ब खुलासा किया. उन्होंने बता कि कैसे वह मैच से ज्यादा टॉस के वक्त प्रेशर में रहते हैं.

Advertisement
Ruturaj Gaikwad, Sam Curran
रुतुराज बेचारे फिर से टॉस हार गए (PTI)
1 मई 2024
Updated: 1 मई 2024 01:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई को अपने ही घर में एक और हार मिली. इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने हराया. चेपॉक में हुए इस मैच को पंजाब ने सात विकेट से अपने नाम किया. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई वाले 162 रन ही बना पाए. जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर्स में सिर्फ़ तीन विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.

इस हार के बाद CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम ने 50-60 रन कम बनाए थे. गायकवाड़ बोले,

'शायद हमने 50-60 रन कम बनाए. बैटिंग के वक्त पिच बहुत अच्छी नहीं थी, बाद में ये बेहतर हुई. इम्पैक्ट प्लेयर के चलते भी हमारा टोटल बहुत कम था.'

रुतुराज इस सीजन लगातार टॉस हार रहे हैं. चेपॉक में ओस के चलते टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. और CSK को एक से ज्यादा बार इसका नुकसान हो चुका है. इस बारे में वह बोले,

'मैंने टॉस की बहुत बार प्रैक्टिस की है. मैच में ये सही नहीं जा रहा है. पता नहीं अब क्या करना होगा. सच कहूं तो टॉस के लिए जाते वक्त मैं बहुत प्रेशर में होता हूं.'

यह भी पढ़ें: धोनी ने मिचल को दौड़ा दिया डबल, CSK को एक भी रन क्यों नहीं मिला?

सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 78 रन से हराया था. रुतुराज के मुताबिक इस रिज़ल्ट से वो लोग भी चौंक गए थे. रुतुराज बोले,

'हम भी चौंक गए थे कि हम ऐसे हालात में पिछला मैच इतने बड़े अंतर से कैसे जीते. मैं सोचता हूं कि बीते दो गेम में हालात और पिच बेहतर थे, जिससे हमें जमकर लड़ने और 200+ तक जाने में मदद मिली. आज, यह इतनी भी अच्छी नहीं थी कि 180 तक पहुंच सकें.'

इस मैच में चेन्नई के लिए पहला ओवर डालने आए दीपक चाहर शुरू में ही चोट के चलते वापस लौट गए. चोटों के बारे में बात करते हुए वह बोले,

'यह असली समस्या है. कई फेज़ आते हैं जब आप विकेट्स चाहते हैं, लेकिन आपके पास सिर्फ़ दो बोलर होते हैं, ओस के चलते स्पिनर्स के पास करने को कुछ बचा नहीं था. यह मुश्किल था, लेकिन अभी भी चार गेम बचे हैं और हम जीत के रास्ते पर लौटने की कोशिश करेंगे.'

इस हार के बाद चेन्नई वाले नंबर चार पर हैं. इनके दस मैच में इतने ही पॉइंट्स हैं. जबकि पंजाब की टीम नंबर सात पर है. इन्होंने दस मैच से आठ पॉइंट्स बटोरे हैं. नंबर एक टीम राजस्थान के नाम नौ मैच में 16 पॉइंट्स हैं. जबकि नंबर दो और तीन पर बैठी KKR और LSG के नाम 12-12 पॉइंट्स हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ T20 WC टीम पर लेजेंड की बात सुनी?

thumbnail

Advertisement

Advertisement