The Lallantop
Advertisement

अंबाती रायुडु ने फिर लिया Virat Kohli से पंगा, RCB फैन्स इस बार नहीं जाने देंगे..!

18 मई. IPL 2024 के दोनों टीम्स के आखिरी लीग मैच में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ना सिर्फ उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया था, बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी हासिल किया था. जिसके बाद से ही CSK और RCB फैन्स के बीच राइवलरी छिड़ी है.

Advertisement
ipl 2024 final ambati rayudu on orange cap rcb virat kohli
RCB को सिर्फ रायुडु ने ही टारगेट नहीं किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर तुषार देशपांडे ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
26 मई 2024 (Published: 05:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 खत्म हो चुका है. Kolkata Knight Riders (KKR) ने टूर्नामेंट जीत लिया है. लेकिन एक राइवलरी है, जो अभी भी खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है. CSK और RCB के बीच. कभी कोई पूर्व क्रिकेटर कुछ बोल रहा है. तो कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व प्लेयर अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu on RCB Virat Kohli) ने एक बार फिर RCB पर निशाना साधा है. रायुडु ने कहा है कि ऑरेंज कैप किसी टीम को IPL नहीं जिताती है.

सोशल मीडिया पर IPL 2024 के फाइनल के बाद का एक वीडियो वायरल है. स्टार स्पोर्ट्स के प्रेजेंटर्स के साथ बातचीत के दौरान के इस वीडियो में अंबाती रायुडु, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन खड़े नजर आ रहे हैं. प्रेजेंटर्स के किसी सवाल का जवाब देते हुए रायुडु कहते हैं,

‘KKR की टीम को बधाई, उन्होंने नरेन, स्टार्क और रसल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर भरोसा किया. सभी ने टीम की जीत में भूमिका निभाई. इसी तरह ही टीमें IPL जीतती हैं. ऑरेंज कैप से IPL ट्रॉफी नहीं जीती जाती. छोटे-छोटे कॉन्ट्रिब्यूशन ही टूर्नामेंट जिताते हैं.’

बताते चलें कि इस IPL सीजन की ऑरेंज कैप RCB और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली को मिली है. रायुडु का ये बयान उन्हीं से जोड़कर देखा जा रहा है. या कहें कि उन्होंने RCB को टारगेट किया है. वैसे ये बात कोई नहीं है.

18 मई. IPL 2024 के दोनों टीम्स के आखिरी लीग मैच में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ना सिर्फ उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया था, बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी हासिल किया था. जिसके बाद से ही CSK और RCB फ़ैन्स के बीच राइवलरी छिड़ी है. मैच के RCB के फ़ैन्स ने टीम की जीत सेलिब्रेट की. जिसके कई विडियो सोशल मीडिया पर तैरते नजर आए.

प्लेऑफ IPL ट्रॉफ़ी नहीं

22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से हरा दिया था. मैच में कॉमेंट्री के दौरान रायुडु ने कहा था,

‘पैशन और सेलिब्रेशन आपको IPL ट्रॉफी नहीं जिताते हैं. सिर्फ प्लेऑफ में पहुंच कर IPL ट्रॉफी नहीं जीती जा सकती है. आप ये मत सोचें कि CSK को हरा दिया तो आप IPL जीत गए.’

CSK की 5 ट्रॉफी!

मैच के अगले दिन (23 मई) रायुडु ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. पोस्ट के वीडियो में CSK के प्लेयर्स अपने पांच बार IPL चैंपियन होने का इशारा करते दिख रहे हैं. रायुडु ने अपने पोस्ट में लिखा,

“Just a gentle reminder… 😂”

देशपांडे भी रायुडु के कदमों पर!

रायुडु का ये पोस्ट भी RCB के लिए ही था. RCB को सिर्फ रायुडु ने ही टारगेट नहीं किया था. RCB के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर तुषार देशपांडे ने CSK फ़ैन्स ऑफ़िशल की एक स्टोरी शेयर की. CSK फैन्स ऑफ़िशल की तरफ से शेयर किए पोस्ट में बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की फोटो लगी थी. इस पोस्ट को शेयर कर देशपांडे ने लिखा था,

'CSK फैन्स अलग मिट्टी के बने हुए हैं.'

Bengaluru Cant का इस पोस्ट में मतलब था, कि बेंगलुरु से नहीं हो सकता. यानी वो IPL ट्रॉफी नहीं जीत सकते. खैर बेंगलुरु जीतेगी या नहीं जीतेगी, ये आने वाला समय ही बताएगा. और इस समय के लिए हमें करना होगा इंतजार. अभी तो ये IPL सीजन खत्म हो चुका है. KKR ने फाइनल मैच में हैदराबाद की टीम को आठ विकेट से हरा दिया है. इस सीजन की बात यहीं खत्म होती है.

वीडियो: बकवास मत फैलाइए... मीडिया पर भड़के अंबाती रायुडु

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement