The Lallantop
Advertisement

मस्त सोऊंगा, SRH को हराकर क्या कुछ बोल गए डु प्लेसी और कैमरन ग्रीन?

RCB ने SRH को उनके ही घर में हरा दिया. इस जीत से RCB के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि टीम बढ़िया कर रही थी, लेकिन जीत जरूरी थी. अब मस्त सोऊंगा.

Advertisement
Pat Cummins, Faf Du Plessis
डु प्लेसी ने कमिंस की टीम को उन्हीं के घर में हरा दिया (PTI)
25 अप्रैल 2024
Updated: 25 अप्रैल 2024 01:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

17.50 करोड़ के प्लेयर ने आखिरकार दिखाया कि उन पर RCB ने इतने पैसे क्यों खर्चे हैं. कैमरन ग्रीन ने हैदराबाद में थ्री डी क्रिकेट खेलते हुए RCB को सीजन की दूसरी जीत दिलाई. उन्होंने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए.  बोलिंग करते हुए ग्रीन ने दो ओवर्स में दो विकेट भी निकाले. और साथ में उन्होंने हेनरिख क्लासेन का बेहतरीन कैच भी पकड़ा.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि कप्तान और कोच ने उनकी बात नहीं मानी थी. वह बोले,

'हमें हमेशा ही छोटी-छोटी जीतों का जश्न मनाना होगा. और अब बहुत अच्छा लग रहा है. मैं निश्चित तौर पर पहले बैटिंग के पक्ष में नहीं था. कप्तान और कोच को क्रेडिट जाता है. SRH बहुत सही बैटिंग कर रही है, इसीलिए मैं पहले बैटिंग करने से बचना चाह रहा था.'

अपने करियर पर बात करते हुए वह बोले,

'अभी तो मेरे करियर की शुरुआत है. मैं अभी खुद को समझने की कोशिश कर रहा हूं. मैं शुरुआत में बैटिंग करना चाहता हूं. इस पर काम जारी है.'

क्लासेन के कैच पर वह बोले,

'पूरे वक्त मैं क्लासेन, क्लासेन ही सोच रहा था. गेंद बहुत देर तक हवा में थी. ये कैच पकड़कर खुश हूं. जीत हमेशा अच्छी होती है. इसका लुत्फ़ उठाना होगा.'

यह भी पढ़ें: पांचवां ओवर, छह गेंदें और RCB ने SRH को उन्हीं के घर में पटक दिया!

RCB के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम अच्छा कर रही थी. लेकिन जीत जरूरी थी. वह बोले,

'मैं भूल गया था कि मुझे प्रजेंटेशन पर बोलना है. इससे पहले, हर मैच के खत्म होने के बाद मैं बस आता था, बोलकर निकल जाता था. बीते दो गेम्स में हमने कमाल का ज़ज़्बा दिखाया. SRH वाले गेम में 270 से ज्यादा बने थे, हमने 260 बना डाले. KKR वाले गेम में भी बस एक रन से हारे. हम बीते कुछ वक्त से अच्छा कर रहे थे. लेकिन एक ग्रुप के रूप में आत्मविश्वास पाने के लिए मैच जीतने पड़ते हैं. आज मस्त सोऊंगा.'

डु प्लेसी ने पूरी ईमानदारी से कहा कि परफ़ॉर्मेंस का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. वह बोले,

'आप ग्रुप में बस बोलकर आत्मविश्वास नहीं ला सकते. ना ही आत्मविश्वास का दिखावा कर सकते हैं. आत्मविश्वास बस परफ़ॉर्मेंस से आता है. कंपटिशन बहुत तगड़ा है, टीम्स बहुत तगड़ी हैं. अगर आप 100 परसेंट पर नहीं रहे तो दिक्कत होगी.'

डु प्लेसी ने अपनी बैटिंग की भी तारीफ़ की. वह बोले कि पहले बस विराट रन बना रहे थे. लेकिन अब और भी लोगों के बल्ले चल रहे हैं. वह बोले,

'कंपटिशन के पहले हाफ में हमें लगा कि हम अपनी क्षमता के आसपास भी नहीं हैं. जब आप 50 या 60 परसेंट पर खेल रहे होते हैं, आपको आत्मविश्वास नहीं मिलता. बीते दस दिन में हम कड़ी मेहनत कर ये निश्चित करने की कोशिश में थे कि हम बेहतर कर सकें.

रजत ने लगातार दो पचासे मारे, उनके लिए ये बेहतरीन होगा. अब ज्यादा बंदे रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हाफ़ में बस विराट रन बना रहे थे. ग्रीन ने रन बनाए, ये उनके लिए शानदार होगा. एक ही बंदा रन बनाएगा तो ठीक नहीं होगा.'

अंत में डु प्लेसी ने ये भी स्वीकारा की उनकी टीम अपने घर में ही सबसे कमजोर पड़ रही है. वह बोले,

'हमें पता है कि चिन्नास्वामी अभी तक हमारे लिए बड़ी फ़्रस्ट्रेशन साबित हुआ है. बोलिंग के लिए यह कठिन ग्राउंड है. हमने इसका इलाज़ खोजने की कोशिश की है. लेकिन यह मुश्किल है.'

बता दें कि फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. RCB ने बीस ओवर्स में 206 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद वाले 171 तक ही पहुंच पाए. रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने सिर्फ़ 20 गेंदों पर 50 रन कूटे थे.

वीडियो: मयंक यादव की तारीफ़ में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसी ने बड़ी बात कह दी!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अखिलेश यादव के नाराज रिश्तेदार ने पूरे परिवार का राज खोल दिया!

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'
बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?

Advertisement

Advertisement

Advertisement