The Lallantop
X
Advertisement

IPL 2024 में खेल रहे प्लेयर्स की लंबाई नाप रही है BCCI, कोहली से कनेक्शन जान लीजिए

BCCI वाले IPL2024 में खेल रहे प्लेयर्स की लंबाई नाप रहे हैं. इसके जरिए ये लंबे वक्त से चले आ रहे एक विवाद पर अंकुश लगाना चाहते हैं. BCCI नहीं चाहता कि IPL में भारत-पाकिस्तान मैच जैसा कोई विवाद हो.

Advertisement
Jay Shah, Virat Kohli
जय शाह नहीं चाहते कि ऐसा विवाद IPL में हो (PTI/Fox Cricket)
pic
सूरज पांडेय
26 मार्च 2024 (Published: 21:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL2024 में विवाद ना हो, इसलिए BCCI एक इंट्रेस्टिंग कदम उठाने जा रही है. BCCI ने IPL2024 में खेल रहे प्लेयर्स की कमर तक की लंबाई नापने का फैसला किया है. जिससे कमर तक की ऊंचाई वाली फ़ुल टॉस गेंदों पर सही से फैसला लिया जा सके. अभी तक अंपायर्स इस मामले में स्टैंडर्ड वेस्ट-हाइट के हिसाब से फैसला लेते हैं.

और इस पर अक्सर ही बवाल होता है. क्योंकि हर प्लेयर की हाइट अलग-अलग होती है. और इसी बवाल से बचने के लिए BCCI ने ये कदम उठाया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक BCCI ने इस काम पर एक टीम को लगाया है. इस टीम का काम डाटा कलेक्ट करके हॉक-आई सिस्टम को देना है.

यह सिस्टम कमर तक की ऊंचाई वाली फ़ुल टॉस का रिव्यू करते वक्त थर्ड अंपायर द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है. इस डाटा के जरिए अब और बेहतर फैसले हो पाएंगे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए एक सोर्स ने कहा,

'BCCI की टीम के लोग इंची टेप के जरिए सारे प्लेयर्स की कमर तक की हाइट नाप रहे हैं. यह डाटा बाद में हॉक आई ऑपरेटर्स द्वारा यूज होने वाले सिस्टम में डाला जाएगा. जो इस सीजन से वेस्ट हाई फ़ुलटॉस के रिव्यू देखने के लिए थर्ड अंपायर्स के साथ बैठते हैं.  इस डाटा के जरिए किसी खास बल्लेबाज के खिलाफ़ आने वाली वेस्ट हाई फ़ुलटॉस को अच्छे से जज किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: अगर मुंबई जीतने लगी तो... हार्दिक के भविष्य पर पूर्व इंडियन क्रिकेटर का इंट्रेस्टिंग कॉमेंट

बता दें कि इस तरह की नो बॉल पर अक्सर ही विवाद होता आया है. ना सिर्फ़ IPL बल्कि इंटरनेशनल मैचेज़ में भी इसे लेकर बहुत बार विवाद हुआ है. T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मशहूर मैच में भी इसे लेकर बातें हुई थीं. भारत को आखिरी तीन गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी. कोहली ने चौथी गेंद पर छक्का मारा. ये गेंद फ़ुल टॉस थी. अंपायर ने इसे नो बॉल दे दिया. पाकिस्तानी प्लेयर्स समेत बाहर बैठे लोगों ने भी इसे लेकर बहुत बातें कीं. हालांकि, ये फैसला बदला नहीं गया.

BCCI ने IPL2024 में स्मार्ट रीप्ले सिस्टम भी लागू किया है. इसमें दो हॉक आई ऑपरेटर्स टीवी अंपायर के पास ही बैठते हैं. ये ऑपरेटर्स आठ कैमरों द्वारा कैप्चर हो रही रियल टाइम इमेज्स के जरिए ऑन फ़ील्ड सिचुएशन पर नज़र रखेंगे. इसके जरिए टीवी ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर का काम खत्म हो गया. इससे पहले वो हॉक आई ऑपरेटर और थर्ड अंपायर के बीच बिचौलिए का काम करता था.

वीडियो: जयपुर में संजू सैमसन की आंधी से पहले ही क्यों रोकना पड़ा मैच?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement