धोनी को आदर्श मानने वाले आदिवासी क्रिकेटर ने किया सबको सरप्राइज, करोड़ों ले गया!
Robin Minz पर गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 करोड़ 60 लाख की बड़ी बोली लगाई. गुमला जिले से ताल्लुक रखने वाले रॉबिन मिंज धोनी को अपना आदर्श मानते हैं.
IPL 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में कई अनकैप्ड प्लेयर पर जमकर पैसों की बारिश हुई. जहां समीर रिजवी, शुभम दुबे और कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) जैसे प्लेयर्स पर बड़ी बोली लगाई गई. इन सभी प्लेयर्स पर अलग-अलग फ्रेंचाइज ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. और इस लिस्ट में एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका नाम शायद ही आपने पहले सुना होगा, लेकिन वो भी मोटी रकम में बिके हैं. नाम है रॉबिन मिंज (Robin minz). जो कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.
झारखंड के गुमला जिले से ताल्लुक रखने वाले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज पर गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 करोड़ 60 लाख की बड़ी बोली लगाई. जबकि उनका बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था. महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाले मिंज को लेकर कई टीम्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला. ऑक्शन में उनका नाम आते ही सबसे पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से लगाई गई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस भी इस रेस में शामिल हो गई.
दोनों टीम्स के बीच 1 करोड़ 30 लाख रुपये तक बिडिंग वॉर चला. यहां से चेन्नई के हटने के बाद बिड में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपनी एंट्री मार ली. 2.60 करोड़ की बोली के बाद मुंबई ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. यहां से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बिड में एंट्री मारी. लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम भी हार मानने वाली नहीं थी. आखिरकार 3 करोड़ 60 लाख की बोली लगने के बाद सनराइजर्स रेस से हट गई. और बाजी गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली.
मिंज के अलावा झारखंड के दो और डोमेस्टिक प्लेयर्स पर IPL में बड़ी बोली लगी. कुमार कुशाग्र और सुशांत मिश्रा. गुजरात टाइटंस (GT) ने सुशांत मिश्रा को दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीद लिया. सुशांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया था. इस खिलाड़ी के लिए मुंबई इंडियंस ने बिड शुरू की थी. लेकिन गुजरात टाइटंस ने अंत में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. IPL 2022 में सुशांत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ थे.
जबकि झारखंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये की मोटी रकम खर्च की. कुशाग्र झारखंड की टीम में ईशान किशन का रिप्लेसमेंट हैं. ईशान जब से इंडियन टीम का रेगुलर हिस्सा बने हैं, कुशाग्र ने झारखंड की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. कुशाग्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक निर्णायक पारी खेली थी. महाराष्ट्र के खिलाफ 355 रन का पीछा करते हुए कुशाग्र झारखंड के लिए छठे नंबर पर खेलने आए. उन्होंने 37 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. मैच के दौरान मौजूद कई स्काउट्स उनकी तूफानी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए थे.
वीडियो: IPL Auction 2024 में शाहरुख खान के लिए गुजरात टाइटंस ने मोटी बोली लगाई