The Lallantop
X
Advertisement

IPL 2024 ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, चौथा नाम चौंका देगा!

11 दिसंबर को IPL 2024 ऑक्शन में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट घोषित कर दी गई. इस लिस्ट में 333 खिलाड़ियों के नाम हैं, जिनपर 19 दिसंबर को बोली लगने वाली है.

Advertisement
Rachindra ravindra, Travis head, IPL Auction
ट्रेविस हेड और रचिन रविंद्र पर लग सकती है बड़ी बोली (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
12 दिसंबर 2023 (Published: 11:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. टूर्नामेंट से पहले होने वाले ऑक्शन (IPL Auction) के लिए 11 दिसंबर को प्लेयर्स की लिस्ट घोषित कर दी गई. इस लिस्ट में 333 खिलाड़ियों के नाम हैं, जिनपर 19 दिसंबर को बोली लगने वाली है. 333 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. लिस्ट में 116 कैप्ड जबकि 215 अनकैप्ड प्लेयर्स के नाम शामिल हैं. दो करोड़ रुपये के सबसे अधिक बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिनपर बड़ी बोली लग सकती है. इस ब्रैकेट में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. 

जबकि वर्ल्ड कप 2023 के स्टार रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने खुद को 50 लाख बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में रखा है. हालांकि, फैन्स को उम्मीद है कि टीम्स उनपर बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा की बोली लगा सकती हैं. पर्स के बारे में बताएं तो गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में ये टीम्स कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं. तो आइए, आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर टीम्स की सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं.

ट्रेविस हेड (Travis Head)

लिस्ट में जिस एक प्लेयर पर टीम्स की सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, तो वो हैं ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बैटर ट्रेविस हेड. वर्ल्ड कप फाइनल में धमाल मचाने वाले हेड पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में हैं. वो तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे इन फॉर्म बल्लेबाज़ भी रहे हैं. वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत के खिलाफ हुई T20I सीरीज़ में भी हेड ने धुआंधार बैटिंग की थी. इसके साथ-साथ हेड पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं. जरूरत पड़ने पर वो अपने कोटे के चार ओवर भी डाल सकते हैं. ऐसे में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले हेड पर टीम कई गुना ज्यादा की बोली लगा सकती हैं.

ट्रेविस हेड पर लग सकती है बड़ी बोली (PTI)
पैट कमिंस (Pat Cummins)

लिस्ट में अगला नाम है ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन पैट कमिंस का. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले कमिंस पर कई टीम्स बड़ी बोली लगा सकती हैं. वर्ल्ड कप 2023 में कमिंस ने बेहतरीन बॉलिंग की थी. जरूरत पड़ने पर कमिंस धुआंधार बैटिंग करने का भी माद्दा रखते हैं, जैसा उन्होंने पिछले कुछ IPL सीज़न्स में करके भी दिखाया है. साथ ही साथ कमिंस अपनी सूझबूझ भरी कप्तानी से भी वर्ल्ड क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. ऐसे में कमिंस को अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीम्स अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत से जुड़ी गुड न्यूज आ गई, जानकर फैन्स का दिन बन जाएगा!

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)

लिस्ट में अगला नाम है न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का. रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैच में 64.22 की बेहतरीन औसत और 106 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए थे. बल्ले से धमाल मचाने के साथ-साथ रविंद्र ने कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग भी की थी. हैरानी की बात है कि रविंद्र ने खुद को 50 लाख बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में रखा है. लेकिन उनके टैलेंट को देखकर रविंद्र पर करोड़ों रुपये की बोली लगती हुई दिखाई दे रही है.

रचिन रविंद्र पर कई टीम्स लगा सकती है बड़ा दांव (PTI)
गेराल्ड कोएट्जी (Gerald coetzee)

लिस्ट में चौथा नाम है साउथ अफ्रीका के पेसर गेराल्ड कोएट्जी का. वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बॉलिंग करने वाले कोएट्जी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. 150 की स्पीड से बॉलिंग करने के साथ-साथ गेंद को स्विंग कराने का माद्दा रखने वाले कोएट्जी ने वर्ल्ड कप के दौरान बैटर्स को खूब परेशान किया था. अपनी बॉलिंग के दौरान हमारे जैसे क्रिकेट फैन्स को डेल स्टेन की याद दिलाने वाले कोएट्जी पर RCB समेत कई टीम्स करोड़ों रुपये की बोली लगा सकती हैं.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

लिस्ट में आखिरी नाम है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पेसर मिचेल स्टार्क का. इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा तरजीह देने वाले स्टार्क ने इस बार ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले स्टार्क किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूत बनाने की क्षमता रखते हैं. धारदार गेंदबाज़ी के लिए मशहूर मिचेल स्टार्क के ऊपर 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की बोली लगना भी संभव है.

इनके अलावा हैरी ब्रूक, जोश हेजलवुड, वानिंदू हसरंगा और शार्दुल ठाकुर जैसे कुछ और नाम हैं, जिनके लिए ऑक्शन में कई टीम्स बड़ा दांव लगा सकती है.

वीडियो: सोशल लिस्ट : महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी नंबर 7 की ट्रोलिंग क्यों, किसका उड़ाया मजाक?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement