वो तो टेस्ट बोलर... ऑस्ट्रेलियन दिग्गज ही बोल रहा- 'बर्बाद' हुए हैदराबाद के 20.5 करोड़!
मिचल स्टार्क और पैट कमिंस. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज. दोनों को IPL 2024 Auction में खूब पैसे मिले. स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा. जबकि कमिंस को हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था.
मिचल स्टार्क, पैट कमिंस और स्पेंसर जॉनसन. ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाज. तीनों में एक और चीज कॉमन है. तीनों को IPL 2024 Auction में खूब पैसे मिले. स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा. जबकि उनसे कुछ मिनट पहले, कमिंस को हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. कमिंस IPL इतिहास में 20 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाले पहले प्लेयर भी हैं.
लेकिन अब उन्हीं के देश के एक पूर्व पेसर ने जो कहा है, कमिंस को पसंद नहीं आएगा. लेजेंडरी पेसर रहे जेसन गिलेस्पी ने तो कमिंस की T20 क्रिकेट में उपयोगिता पर ही सवाल उठा दिए. गिलेस्पी ने कहा कि कमिंस टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर बोलर हैं. लेकिन शायद क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में वह आइडल नहीं साबित होंगे. SEN रेडियो से बात करते हुए गिलेस्पी बोले,
'पैट जाहिर तौर पर एक क्वॉलिटी बोलर और क्वॉलिटी लीडर हैं, हमने ये देखा हुआ है. लेकिन मुझे ये नहीं लगता कि T20 उनका बेस्ट फ़ॉर्मेट है. व्यक्तिगत तौर पर मेरे हिसाब से वह एक टेस्ट बोलर हैं. मैं सोचता हूं कि टेस्ट क्रिकेट ही उन्हें सबसे ज्यादा सूट करता है. वह एक अच्छे T20 बोलर हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है. लेकिन मेरे हिसाब से उन्हें बहुत ज्यादा पैसे मिले.'
बता दें कि कमिंस के नाम 50 T20I मैच में 55 विकेट हैं. 24.54 के ऐवरेज से मिले इन विकेट्स वाले कमिंस पर पहले भी IPL टीम्स बड़ी बोली लगा चुकी हैं. KKR ने उन्हें 15.50 करोड़ में साइन किया था. IPL2024 Auction में कमिंस के बाद स्टार्क ने बवाल मचाया.
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की नीलामी सुन हंसी आई? पर KKR ने करोड़ों क्यों खर्चे, गंभीर का 'लॉजिक' सुनिए
KKR ने इन्हें 24.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा. स्टार्क इससे पहले बस दो सीजन IPL में खेले हैं. उन्होंने हमेशा इंटरनेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता दी. IPL के दो सीजन में उन्होंने 20.38 की औसत से 27 मैच में 34 विकेट्स लिए थे. इनके बारे में गिलेस्पी ने कहा,
'मैं सोचता हूं कि ये बेहतरीन खरीद है. पैसे तो बहुत ज्यादा हैं, हम सभी ये मानते हैं, लेकिन IPL बहुत अमीर टूर्नामेंट है. मैं मिच के लिए बहुत खुश हूं. यह दिखाता है कि टीम्स लेफ़्ट आर्म फ़ास्ट बोलर्स और स्पीड के साथ स्विंग कराने वाले लेफ़्ट आर्म बोलर्स को कितना वैल्यू देती हैं.'
कमिंस और स्टार्क के पैसे गिन रहे लोगों को रात होते-होते एक और नाम दिख गया- स्पेंसर जॉनसन. ऑस्ट्रेलिया के 28 बरस के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. स्पेंसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक एक वनडे, दो T20 ही खेले हैं. ओवरऑल 20 T20 में उनके नाम 17 विकेट हैं. स्पेंसर जॉनसन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. लेकिन बोलियां लगनी शुरू हुईं, तो जाकर रुकीं दस करोड़ पर. 28 साल के जॉनसन पहली बार IPL में खेलने उतरेंगे.