The Lallantop
X
Advertisement

हार्दिक नहीं भूलेंगे ये 'घरवापसी' अहमदाबाद में फ़ैन्स ने पूर्व कप्तान के साथ ये क्या किया!

Hardik Pandya Ahmedabad लौटे. फ़ैन्स ने उनका खूब मजाक बनाया. हार्दिक का ये हाल देख कॉमेंटेटर्स भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. केविन पीटरसन ने तो इन्हें देख जो कहा, वो वायरल है.

Advertisement
Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या को जनता ने खूब सुनाया (X)
pic
सूरज पांडेय
24 मार्च 2024 (Published: 22:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'आखिरी बार कब किसी भारतीय क्रिकेटर को भारत में इतना सुनाया गया था? यह आसानी से देखने को नहीं मिलता.'

केविन पीटरसन की इन बातों ने कंफ़र्म कर दिया है कि अहमदाबाद में लोगों ने हार्दिक पंड्या को जमकर सुनाया है. इससे पहले, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच की शुरुआत से ही ऐसी ख़बरें चल रही थीं. फ़ैन्स का कहना था कि अहमदाबाद की जनता ने हार्दिक पंड्या को Boo किया है, यानी उन्हें सुनाया है. एक फ़ैन ने इस बारे में X पर लिखा था,

'यह तो वानखेडे भी नहीं है. उनके लोकल ग्राउंड पर लोग हार्दिक को Boo कर रहे हैं. चारों तरफ़ रोहित-रोहित की आवाज़ें आ रही हैं. 1 अप्रैल को वानखेडे में दिखने वाले दृश्य की कल्पना भी नहीं हो रही.'

टॉस के बाद जब पारी शुरू हुई, हार्दिक फिर ट्रोल किए गए. दरअसल उन्होंने बोलिंग की शुरुआत खुद करने का फैसला किया. और जसप्रीत बुमराह को चौथे ओवर में अटैक पर लगाया गया. ये देख लोगों से रहा नहीं गया. गड़बड़ ये भी हुई कि हार्दिक की पहली ही गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने चौका मार दिया. ये देख एक फ़ैन ने लिखा,

‘ऋद्धिमान साहा हार्दिक पंड्या की बोलिंग का मजाक बना रहे हैं.’

हार्दिक ने मैच में नई गेंद से दो ओवर फेंके. और उनके इन ओवर्स में 20 रन आए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में आते ही साहा को बोल्ड मार दिया. और ये देख लोगों को हार्दिक को सुनाने का एक और मौका मिल गया. कॉमेंट्री के दौरान भी हार्दिक चर्चा का विषय बने रहे. 13वें ओवर में उन्हें देख कॉमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन बोले,

'वह कप्तान हैं, वह इधर-उधर भाग रहे हैं. जैसे ही गेंद के क़रीब जाते हैं, लोग उन्हें सुना रहे हैं. भारत में यह बहुत ज्यादा नहीं देखने को मिलता है.'

उनकी बात आगे बढ़ाते हुए इयन बिशप ने कहा,

'क्या वह फिर से उन्हें अपनी ओर कर सकते हैं? ऐसा करने के लिए वह क्या कर सकते हैं?'

फिर आवाज़ आई,

'भारत के लिए खेलें. जब भी अगली बार वो लोग यहां पर उतरें.'

इससे पहले हार्दिक ने टॉस के वक्त फ़ैन्स को शांत करने की कोशिश की थी. वह बोले थे,

'विकेट अच्छा दिख रहा है. शायद बाद में ओस आए. यहां वापस आना अच्छा लग रहा है. जाहिर तौर पर गुजरात मेरा जन्मस्थान है और मुझे गुजरात में बहुत सफलता मिली. इस राज्य का शुक्रगुजार हूं. लेकिन क्रिकेट में मेरी ग्रोथ मुंबई में हुई है.'

हालांकि, इसके बावजूद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. बात मैच की करें तो गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 168 रन बनाए. मुंबई के लिए बुमराह सबसे सफल बोलर रहे. उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट निकाले.

वीडियो: जयपुर में संजू सैमसन की आंधी से पहले ही क्यों रोकना पड़ा मैच?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement