के. अन्नामलाई (K. Annamalai) तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष. IPL 2023 के फाइनल मैच परआया उनका एक बयान काफी चर्चा में है. अन्नामलाई का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को फाइनल मुकाबले में इसलिए जीत मिली क्योंकि उसमें एक BJP कार्यकर्ता खेलरहा था. और उसी कार्यकर्ता की वजह से चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (GT) को मैच हराया.अन्नामलाई ने ये बात तमिलनाडु के न्यूज़ चैनल से बातचीत में कही. देखें वीडियो.