Mumbai Indians. IPL की सबसे सफल टीम. मुंबई 27 मार्च को दिल्ली के खिलाफ अपनेटूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस सीजन मुंबई की स्क्वॉड क्या है और ये टीम क्या कमालकरेगी, इन सब का एनालसिस तो करेंगे. लेकिन उससे पहले IPL 2022 के नए बदलावों की बातकर लेते है.IPL 2022 इस बार भारत में ही खेला जा रहा है. पूरा टूर्नामेंट मुंबई और पुणे मेंसिक्यॉर बायो बबल के बीच खेला जाएगा. BCCI और महाराष्ट्र सरकार ने 26 मार्च से 15अप्रैल तक 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति भी दे दी है. और इनसबके बीच अब से ट्रॉफी की रेस में आठ की जगह 10 टीम्स होंगी. लखनऊ और गुजरात कीटीम्स ने इस सीजन से एंट्री की है.# MI SQUADइस एनालसिस शुरुआत करते हैं मुंबई की स्क्वॉड से. मेगा ऑक्शन में जाने से पहलेमुंबई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीतबुमराह, सूर्य कुमार यादव और कायरन पोलार्ड शामिल थे. इसके बाद टीम ने कई नए औरप्रूवेन प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा. मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ की बड़ीरकम में खरीदा. ऑक्शन के बाद मुंबई की टीम कुछ इस तरह दिखती है.बल्लेबाजरोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धी, अनमोलप्रीतसिंह, डेवाल्ड ब्रेविसविकेटकीपरआर्यन जुयाल, ईशान किशनऑलराउंडरकायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंडुलकर, संजय यादव, टिम डेविड, डेनियल सैम्स,फैबियन एलनगेंदबाजजसप्रीत बुमराह, मोहम्मद अरशद खान, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर,टाइमल मिल्स, रिली मेरिडथ, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विनअब होगा रोहित का टेस्ट (फोटो – पीटीआई)# पिछला सीजन कैसा रहा?Mumbai Indians IPL की सबसे सफल टीम है. इस टीम ने पांच बार खिताब जीता है. 2019,2020 में टीम लगातार चैम्पियन रही थी. लेकिन 2021 टीम के लिए थोड़ा सा ठंडा रहा.टीम ने अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया. बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा381 रन रोहित शर्मा ने बनाए. वही, गेंदबाजी में बुमराह ने 14 मैच में 21 विकेटनिकाले.पूरे टूर्नामेंट में खेले गए अपने 14 मुकाबलों में मुंबई ने सात जीते और सात गंवाए,जिसके कारण टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई. IPL2021 की पाइंट्स टेबल मेंMI पांचवें नंबर पर रही.# IPL में MIमुंबई ने सबसे ज्यादा, पांच बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है. ये वो टीम है जो अगरअपने शुरुआती मुकाबले हार भी जाए, तब भी आप इसे टूर्नामेंट से बाहर नहीं समझतेहो. इस टीम ने IPL में साल दर साल कुछ इस तरह परफॉर्म किया है.2008 – लीग स्टेज2009 – लीग स्टेज2010 – फाइनल2011 – प्लेऑफ2012 – प्लेऑफ2013 – चैम्पियन2014 – प्लेऑफ2015 – चैम्पियन2016 – लीग स्टेज2017 – चैम्पियन2018 – लीग स्टेज2019 – चैम्पियन2020 – चैम्पियन2021 – लीग स्टेज# AUCTION का हालऑक्शन से पहले मुंबई ने कप्तान रोहित समेत चार प्लेयर्स को रीटेन किया था. और ऑक्शनमें यह टीम कुछ खिलाड़ियों के लिए मन बनाकर आई थी. और उसी प्लान पर टिकी रही.इसीलिए ऑक्शन के पहले दिन मुंबई ने ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई. फ्रैंचाइजने कुल चार खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(15.25 करोड़), डेवाल्ड ब्रेविस (तीन करोड़), मुरुगन अश्विन (1.6 करोड़) और बासिलथम्पी (30 लाख) शामिल रहे.ऑक्शन के दूसरे दिन मुंबई ने अपनी टीम तैयार की. उन्होंने कई खिलाड़ियों को खरीदाजिसमें टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट जैसे नाम शामिल रहे.मुंबई को ट्रॉफी के करीब ले जा पाएंगे ईशान? (फोटो – पीटीआई)# ताकतमुंबई की ताकत वो खिलाड़ी हैं, जिनको इस टीम ने सबसे पहले रिटेन किया था. यानी किरोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड. इनके साथ ईशानकिशन ने भी टीम के लिए अच्छा किया है. ईशान को रिलीज़ करने के बावजूद फ्रैंचाइजउनको वापस स्क्वॉड में जोड़ने में कामयाब रही.मुंबई की IPL 2022 स्क्वॉड में गहराई है. रोहित, ईशान, सूर्य के साथ टीम के पास मैचफिनिश करने के लिए डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड और कायरन पोलार्ड है.# कमजोरीबीते सालों में हमने मुंबई को हर डिपार्टमेंट में शानदार परफॉर्म करते देखा है.लेकिन इस सीजन मुंबई का बोलिंग अटैक थोड़ा हल्का दिखाई पड़ता है. टीम के पासजसप्रीत बुमराह तो हैं, लेकिन सवाल रहेगा कि उनका साथ कौन निभाता है. जोफ्रा आर्चरको टीम ने लिया जरूर है, लेकिन उनकी फिटनेस एक मुद्दा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अगले सीजन ही IPL खेल पाएंगे. यानी IPL2022 में बुमराह कोअकेले काफी मेहनत करनी होगी. फ्रैंचाइज ने ट्रैंट बोल्ट की जगह जयदेव उनादकट कोखरीदा है. अब इन सबके बीच डेथ ओवर्स भी मुंबई के लिए सरदर्द बनने वाले हैं.# MUMBAI INDIANS PLAYING 11रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, डैनियलसैम्स, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह# प्लेऑफ के चांसमुंबई इंडियंस अक्सर ही प्लेऑफ में अपनी जगह बनाती है. IPL 2022 में टीम का बोलिंगअटैक थोड़ा कमजोर जरूर है. लेकिन टीम के कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं है. अगरइस कोर ग्रुप के साथ अन्य खिलाड़ी कमाल करते हैं तो टीम प्लेऑफ में बिल्कुलपहुंचेगी.