गुजरात टाइटंस, IPL की सबसे नई वाली टीम. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि इस बार सेIPL 10 टीम्स के साथ खेला जाएगा. आठ पुरानी टीम्स और लखनऊ प्लस गुजरात के रूप मेंदो नई टीम्स. गुजरात की टीम का मालिकाना हक़ अमेरिकी कंपनी CVC कैपिटल्स के पास है.और ये टीम शुरुआत से ही अलग तरीके से ऑपरेट करती दिख रही है.तभी तो इन्होंने किसी प्रूवेन कैप्टन की जगह लोकल बॉय हार्दिक पंड्या को अपनास्किपर बनाया है. हार्दिक की कप्तानी का रिकॉर्ड कुछ ऐसा है कि उन्हें भी सही सेनहीं याद कि आखिरी बार वह कब टॉस के लिए उतरे थे. अपनी कप्तानी के दिनों को यादकरते हुए एक बार उन्होंने बताया था कि आखिरी बार उन्होंने अंडर-16 में कप्तानी कीथी. उन्होंने कहा था, ‘टीम को लीड करने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं है.आप कई अन्य तरीकों से भी टीम को लीड करते हैं.’ हार्दिक पंड्या लंबे वक्त से टीमइंडिया से बाहर हैं. अपनी पीठ की चोट के चलते पिछले कई महीनों से उन्होंने बॉलिंगभी नहीं की है. इसी चोट के चलते वह मुंबई इंडियंस और इंडियन क्रिकेट टीम के लिएविशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले हैं. लेकिन इससे काम बना नहीं. IPL2022 के लिएउन्होंने बोलिंग में वापसी करने का दावा किया था.लेकिन फिर ख़बर आई कि BCCI ने उन्हें IPL2022 से पहले NCA से फिटनेस सर्टिफिकेटलेने को कहा है. अगर वह पूरी तरह फिट ना हुए तो उनका खेलना ही मुश्किल हो जाएगा. औरइन सबके बीच एक इवेंट के दौरान हार्दिक से जब पूछा गया कि क्या वह IPL2022 मेंबोलिंग करेंगे? तो जवाब में हार्दिक ने कहा, 'सर सरप्राइज है वो, सरप्राइज कोसरप्राइज रहने दो.' अब इस सरप्राइज एलिमेंट के साथ हार्दिक अपनी टीम को कैसे लीडकरेंगे, वो तो बाद में पता चलेगा. लेकिन उससे पहले हम आपके लिए लाए हैं गुजरातटाइटंस की एनालसिस. तो चलिए शुरू करते हैं.# GUJARAT TITANS SQUADशुरूआत करते हैं गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड से. टीम ने सबसे पहले हार्दिक पंड्या,राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था. उसके बाद ऑक्शन में फ्रैंचाइज नेअपनी टीम बनाई.बल्लेबाजशुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, गुरकीरत सिंह मानविकेटकीपरमैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ऑलराउंडरहार्दिक पंड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतियागेंदबाजडॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, राशिद खान, वरूण एरोन, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, प्रदीपसांगवान, अल्ज़ारी जोसेफ, आर साई किशोर, नूर अहमद, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमीगुजरात टाइटंस का जर्सी लांच (फोटो - पीटीआई)# GUJARAT TITANS AUCTION का हालगुजरात टाइटंस नई टीम है. इनका पहले का कोई इतिहास नहीं है, ऐसे में इन्हें सच मेंज़ीरो से बिल्ड करना था. और इसीलिए इस टीम ने ऑक्शन में खूब पैसे लुटाए. कुछ बहुतमहंगे खिलाड़ी खरीदे. लॉकी फर्ग्युसन को 10 करोड़, राहुल तेवतिया को नौ करोड़ मेंखरीदा. और इनके साथ टीम ने कई अनुभवी प्लेयर्स को भी खरीदा. इन प्लेयर्स में मैथ्यूवेड, जेसन रॉय और डेविड मिलर जैसे नाम शामिल हैं.# ताकतगुजरात टाइटंस की ताकत इसकी गेंदबाजी में है. टीम ने कई सारे गेंदबाजों में इंवेस्टकिया है. ऑक्शन से पहले ही गुजरात ने राशिद खान को जोड़ लिया था. राशिद स्पिनडिपॉर्टमेंट में अपने साथ खूब अनुभव लाएंगे. जबकि पेस डिपॉर्टमेंट मोहम्मद शमीसंभालेंगे. इनके अलावा टीम के पास इंडियन और विदेशी गेंदबाजों में भी कई ऑप्शन हैं.# कमजोरीगुजरात की टीम बल्लेबाजी में कमजोर नज़र आती है. IPL जैसे बड़े मंच पर आपको अनुभवकी जरूरत होती है. और वो इस टीम के ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी में नहीं दिखता है.शुभमन गिल के पास जरूर अनुभव है, लेकिन उनके साथ नंबर दो, नंबर तीन के खिलाड़ियोंपर सवाल रहने वाला है.हालांकि, मिडल ऑर्डर में विस्फोटक पारी खेलने के लिए टीम के पास कई सारे खिलाड़ीहै. मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, गुरकीरत सिंह मान बीच में आकर मैचफिनिश कर सकते है. लेकिन एक सॉलिड शुरुआत की कमी टीम को खल सकती है.गुजरात के लिए गेंदबाजी करेंगे लॉकी (फोटो - पीटीआई)# GT संभावित PLAYING XIशुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, हार्दिकपंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जयंत यादव/साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मदशमी.#प्ले ऑफ के चांसIPL एक बड़ा मंच है. यहां पर वही टीम जीतती है जो हर डिपार्टमेंट में कमाल करनाजानती है. सिर्फ एक डिपार्टमेंट स्ट्रांग कर जीतना मुश्किल है. ऑक्शन के समय भीगुजरात के लिए यही चर्चा थी कि, गुजरात ने बल्लेबाजी में कमी छोड़ी है. और इस वजहसे शायद ये टीम प्लेऑफ में ना पहुंच पाए.