एवन लूईस, आयुष बदोनी, क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल. जब लक्ष्य 211 का हो, तोजीतने में ऐसे बहुत से नाम लगते हैं. और गुरुवार रात ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियममें खेले गए मैच नंबर सात में ऐसा ही कुछ हुआ. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से एक चुभने वाली हार दी है. एक पल को लगा था कि ये मैच CSK केपाले में जा रहा है. लेकिन आखिरी दो ओवर्स में लखनऊ के स्टार परफॉर्मर ने मैच कोपलट दिया. लखनऊ के लिए वैसे तो शुरुआत से आखिर तक कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेलदिखाया. लेकिन स्टार परफॉर्मर एक ऐसा बल्लेबाज़ रहा, जिसे लखनऊ ने महज़ दो करोड़में खरीदा था. उस बल्लेबाज़ का नाम है एवन लूईस. वेस्टइंडीज़ के इस अटैकिंगबल्लेबाज़ को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज़ किया और लखनऊ ने लपक लिया. और सीज़न केदूसरे मैच में ही एवन ने बता दिया कि आखिर क्यों LSG ने इस बल्लेबाज़ पर दांव लगायाथा.लूईस कैसे बने स्टार परफॉर्मर?मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.लेकिन रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, मोईन अली और आखिर में एमएस धोनी की अटैकिंग पारी सेCSK ने बोर्ड पर 210 रन लगा दिए. जवाब में लखनऊ की टीम ने तगड़ी शुरुआत की.पावरप्ले के अंदर लखनऊ ने कोई विकेट नहीं खोया और बोर्ड पर 55 रन लगा दिए. केएलराहुल के साथ मिलकर क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ के लिए इस बड़े स्कोर की नींव रखी. 10ओवर तक दोनों क्रीज़ पर जमे रहे. और स्कोर 100 के पास पहुंच गया. लग रहा था कि लखनऊपटरी पर है. लेकिन 100 से ठीक पहले केएल राहुल को प्रिटोरियस ने 40 के निजी स्कोरपर आउट कर दिया. छह रन बाद ही मनीष पांडे, तुषार देशपांडे का शिकार हो गए. 99/0 सेटीम 106/2 हो गई. जीत के लिए अब 52 गेंदों में 106 रन की दरकार थी. क्रीज़ पर उतरेनए बल्लेबाज़ एवन लूईस. लूईस ने क्रीज़ पर 52 मिनट गुज़ारे. पारी की शुरुआत मेंउन्होंने क्विंटन डी कॉक का साथ दिया. लेकिन ये साझेदारी रफ्तार पकड़ती, उससे पहलेही 15वें ओवर में प्रिटोरियस ने डी कॉक को धोनी के हाथों कैच करा दिया. विकेट्सगिरते रहे लेकिन एक ओर से लूईस कभी देशपांडे को, कभी प्रिटोरियस को तो कभी ब्रावोको बाउंड्रीज़ के लिए भेजते रहे.Upstox Most Valuable Asset of the Match between @LucknowIPL and @ChennaiIPL isEvin Lewis.#TATAIPL @upstox #OwnYourFuture #LSGvCSK pic.twitter.com/0x9P86bcRo— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022 डीकॉक के विकेट के बाद लूईस ने दीपकहूडा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन हूडा भी 171 के स्कोर तक वापस पविलियन लौटगए. 18वें ओवर में हूडा के विकेट के बाद लखनऊ की मुश्किल बढ़ गई. आखिरी 12 गेंद मेंजीतने के लिए 34 रन चाहिए थे. और क्रीज़ पर लूईस के साथ युवा बल्लेबाज़ आयुष बदोनीथे. धोनी ने शिवम दुबे को अच्छे से ट्यूशन दिया. लेकिन फिर भी 19वें ओवर की पहलीगेंद को बदोनी ने बिना देर किए स्क्वेयर लेग दिशा में छह रन के लिए पहुंचा दिया.इसके बाद सिंगल डबल में डील हुई और चौथी गेंद पर एवन ने कवर्स एरिया में चौका लगादिया. सीधे प्रेशर शिवम दुबे पर. ओवर की पांचवी गेंद का हाल भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ.इस बार लॉन्ग ऑफ की दिशा में लूईस का क्रैकिंग शॉट. अब भी सात गेंदों में 15 रन कीदरकार थी. इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक बड़ा शॉट चाहिए था. लूईस ने वही किया. बदोनीपर अगले ओवर में ज़्यादा प्रेशर ना आए. इसे ध्यान में रखते हुए लूईस ने लॉन्ग ऑफ केऊपर से गेंद को छह रन के लिए पहुंचा दिया. इसके बाद मुकेश चौधरी के आखिरी ओवर मेंबदोनी ने दो वाइड के बाद छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. इस तरह से एवन लूईस ने बीचमंझधार में फंसी लखनऊ की टीम को तीन गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी.