The Lallantop
Advertisement

श्रीलंका से हारने के बाद रोहित का ये बयान फ़ैन्स को और किलसा देगा!

'हम अभी भी जवाब खोज रहे हैं!'

Advertisement
Asia Cup Ind vs SL Rohit Sharma
रोहित शर्मा (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 सितंबर 2022 (Updated: 6 सितंबर 2022, 02:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया का सफर मुश्किल हो गया है. टीम इंडिया सुपर फोर के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से छह विकेट से हार गई है. इस मैच में रोहित की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 20 ओवर में 173 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने चार विकेट खोकर ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. इस हार के बाद इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा खासा नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए थे.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए टीम परफॉर्मेंस पर रोहित बोले,

‘आसान भाषा में, हमने गलत साइड पर मैच को खत्म किया. हम अपनी (बल्लेबाजी के दौरान की) पहली इनिंग्स का फायदा उठा सकते थे. हमने 10 से 15 रन कम बनाए. दूसरा हाफ हमारे लिए अच्छा नहीं था. जो खिलाड़ी बीच में बल्लेबाजी करने आए थे, वो सीख सकते है कि कौन सा शॉट खेलना है. ये चीज़ें होती हैं. ऐसी हार हमको बताएंगी कि टीम के लिए क्या काम करता है.’

गेंदबाजी पर बात करते हुए कप्तान ने कहा, 

‘गेंद के साथ, शुरुआत को देखते हुए इसे अंत के ओवर्स तक ले जाना एक अच्छा प्रयास था. स्पिनर्स ने आक्रामक गेंदबाजी की और बीच के ओवर्स में विकेट हासिल किए, लेकिन श्रीलंका ने अपनी नर्व्स पर काबू रखा. हमने सोचा बड़ी बाउंड्री के लिए हम स्पिनर्स का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन ये प्लान काम नहीं कर पाया. उनके सीधे हाथ के बल्लेबाजों ने काफी लंबी बैटिंग की. मैंने सोचा था कि हूडा को गेंदबाजी के लिए लाऊं और लंबी बाउंड्री का इस्तेमाल करूं. लेकिन मैं तीन सीमर्स से खुश था.’

इसके साथ ही रोहित ने टूर्नामेंट से बाहर हुए आवेश खान पर भी बात की. आवेश की फिटनेस और टीम कॉम्बिनेशन के बारे में बताते हुए रोहित बोले,

'दुर्भाग्य से आवेश फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. वो ढ़ंग से जवाब नहीं दे पाया क्योंकि वो बीमार था. आदर्श रूप से हम जो कॉम्बिनेशन खिलाएंगे वह चार तेज गेंदबाजों का होगा, लेकिन तीन तेज गेंदबाज कुछ ऐसा था जिसको हम विश्व कप से पहले आजमाना चाहते थे. हम एक टीम के तौर पर ये जवाब जानना चाहते थे कि हम पांच गेंदबाजों के साथ कहां हैं. अब हमको पता है कि हम इस कॉम्बिनेशन के साथ कहां है. ज्यादा चिंता की बात नहीं है, हमने सिर्फ दो बैक टू बैक मुकाबले ही गंवाए हैं.

बीते वर्ल्ड कप मुकाबले से हमने ज्यादा मैच नहीं हारे है. ये मैच हमें सिखाएंगे. एशिया कप में हम खुद को प्रेशर में रखना चाहते थे. हम अभी भी जवाब तलाश रहे है. ये दो बैक टू बैक मुकाबले क्लोज़ फिनिश वाले थे.'

अंत में रोहित ने अर्शदीप सिंह की तारीफ़ भी की. इनके साथ भुवी और चहल पर वो बोले,

‘डेथ में गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप को खूब सारा क्रेडिट. चहल और भुवी सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम के लिए ये काम काफी समय से कर रहे है. मुझे छोटों से जवाब लेने की जरूरत है.’

बताते चलें, इस हार के बाद टीम इंडिया के फाइनल में जाने के चांस बहुत कम हो गए. टीम ने सुपर फोर के तीन में से अपने दो मुकाबले गंवा दिए हैं.

अर्शदीप के खिलाफ चलाया गया खालिस्तानी ट्रेंड कहां से शुरू हुआ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement