The Lallantop
Advertisement

RCB प्लेयर ने टॉस जीतने से पहले ही कैसे कमा लिए तीस लाख?

अगर कोई क्रिकेटर टॉस से पहले ही 30 लाख कमा ले तो? जी हां, बात सच है. RCB के एक क्रिकेटर ने पार्ल, यानी साउथ अफ़्रीका में हुए INDvsSA 3rd ODI के टॉस से पहले ही ये कर दिखाया है. बात हो रही है Rajat Patidar की.

Advertisement
Rajat Patidar
तस्वीर में पाटीदार अपने कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी के साथ दिख रहे (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
21 दिसंबर 2023 (Updated: 21 दिसंबर 2023, 21:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर्स बहुत पैसा कमाते हैं. सबको पता है. और इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा होती है मैच फ़ी. जो मिलती है मैच खेलने पर. लेकिन अगर कोई क्रिकेटर टॉस से पहले ही 30 लाख कमा ले तो? जी हां, बात सच है. RCB के एक क्रिकेटर ने पार्ल, यानी साउथ अफ़्रीका में हुए INDvsSA 3rd ODI के टॉस से पहले ही ये कर दिखाया है. बात हो रही है Rajat Patidar की. रजत ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ डिसाइडर में वनडे डेब्यू किया.

डेब्यू से पहले वह 56 लिस्ट-ए, यानी पचास ओवर्स के गेम में 1963 रन बना चुके थे. टॉस से पहले उन्हें कैप मिली और तय हुआ कि वह भारत के लिए वनडे डेब्यू करेंगे. और इसके साथ ही उन्हें तीस लाख का फायदा हो गया. अब ये कैसे हुआ. बताते हैं.

# BCCI IPL Plan

दरअसल हाल ही में BCCI ने अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए IPL में इंसेंटिव वाला प्लान लॉन्च किया था. एक बार किसी टीम से जुड़ने के बाद प्लेयर्स कम से कम तीन साल या फिर जब तक रिलीज़ ना हो जाएं, तब तक टीम के साथ ही रहते हैं. और उन्हें इस दौरान सेम फ़ीस मिलती है. यानी कोई अनकैप्ड प्लेयर अगर 20 लाख में किसी टीम से जुड़ा. तो वह अगले तीन साल सेम फ़ीस पर खेलेगा. लेकिन अब, नए नियमों से प्लेयर्स की फ़ीस बीच में ही बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: वो तो टेस्ट बोलर... ऑस्ट्रेलियन दिग्गज ही बोल रहा- 'बर्बाद' हुए हैदराबाद के 20.5 करोड़!

नियमों के मुताब़िक, अगर कोई अनकैप्ड प्लेयर 50 लाख से कम में बिका है. और दो सीजंस के बीच इंटरनेशनल डेब्यू कर लेता है, तो उसके पैसे बढ़ जाएंगे. ये कैसे बढ़ेंगे- एक मैच खेलने पर 50 लाख, 5-9 मैच खेलने पर 75 लाख और 10 या इससे ज्यादा मैच खेलने पर ये एक करोड़ हो जाएगी. पाटीदार को RCB ने 2021 में बीस लाख में खरीदा था. इस डेब्यू के बाद वह IPL2024 में कम से कम पचास लाख तो कमा ही लेंगे. पाटीदार ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भी अच्छी की.

उन्होंने लिज़ाड विलियम्स की गेंद को पॉइंट की ओर खेल चार रन बटोरे. हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली. ओपन करने आए पाटीदार 16 गेंदों पर 22 रन ही बना पाए. उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. इससे पहले साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. पाटीदार और दूसरे ओपनर साइ सुदर्शन भी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन संजू सैमसन ने बेहतरीन सेंचुरी मार दी.

साथ में तिलक वर्मा ने भी पचासा जड़ा. इनकी बेहतरीन बैटिंग के दम पर भारत ने पचास ओवर्स में आठ विकेट खोकर 296 रन बना डाले. रिंकू सिंह ने भी 38 रन की पारी खेली.

वीडियो: पैट कमिंस के ऑक्शन में बर्बाद हुए पैसे, ये T20 नहीं टेस्ट बॉलर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement