INDvsSA मैदान में ऐसी घुसपैठ, सब छोड़ प्लेयर्स को लेकर भागे अंपायर
भारत-साउथ अफ़्रीका तीसरे T20I मैच को एक अजब कारण से रोकना पड़ा. साउथ अफ़्रीका वाले 220 रन चेज़ करने उतरे. एक ओवर के बाद ही अंपायर्स ने मैच रोक दिया. और सारे प्लेयर्स को लेकर वापस चले गए.
भारत-साउथ अफ़्रीका के बीच हुए तीसरे T20I को एक अजब वजह से रोकना पड़ा. साउथ अफ़्रीका वाले जब भारत द्वारा दिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे, तो एक ही ओवर के बाद मैच रोक दिया गया. इस रुकावट की वजह ना तो बारिश थी और ना ही खराब रौशनी. दरअसल साउथ अफ़्रीका की बैटिंग शुरू होते ही मैदान पर बहुत सारे कीड़े-मकौड़े आ गए.
इससे पहले, साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. और उनका ये फैसला फिर से गलत साबित हुई. हालांकि, शुरू में तो लगा कि साउथ अफ़्रीका इस बार भारत को फंसा ले जाएगी. संजू सैमसन पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. मार्को येनसन ने उन्हें बोल्ड मारा. लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ डाले.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर ये कैसी मांग!
इसी टोटल पर अभिषेक 25 गेंदों पर पचास रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ़ एक रन बनाया. जबकि हार्दिक पंड्या के खाते में 18 रन रहे. रिंकू सिंह आठ और रमनदीन सिंह 15 रन बनाकर आउट हुए. T20I डेब्यू कर रहे रमनदीन ने अपना पहला T20I शॉट ही छह रन के लिए मारा. उन्होंने छह गेंदों में 15 रन जोड़े.
तिलक 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने आठ चौके और सात छक्के जड़े. भारत ने बीस ओवर्स में 219 रन बनाए. साउथ अफ़्रीका के लिए सिमेलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट निकाले. जबकि मार्को येनसन, जेराल्ड कोएट्ज़ी और सिपामला ने एक-एक विकेट लिया. फिर बारी आई साउथ अफ़्रीका के चेज़ करने की. अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर बेहतरीन अंदाज में डाला. इस ओवर में सिर्फ़ सात रन बने.
इसके बाद गेंद मिली हार्दिक पंड्या को. लेकिन हार्दिक के गेंद में हाथ आते ही अंपायर्स ने मैच रोका और आपस में कुछ बात करने लगे. और फिर मैच रोकना पड़ा. क्योंकि मैदान में बहुत सारे कीड़े उड़ने लगे थे. पारी की शुरुआत के साथ ही मैदान इन कीड़ों से भर गया. क्रिकइंफ़ो पर फ़िरदौस मूंडा ने इस बारे में लिखा,
‘बारिश के बाद ऐसा होना बहुत कॉमन है. ये आमतौर पर बारिश के तीन-पांच दिन बाद दिखती हैं, जब मौसम गर्म, उमस और हवाओं से भरा हो.’
कीड़ों के चलते मैच काफी देर तक रुका रहा. और फिर जब ये चले गए तो साउथ अफ़्रीका की चेज़ फिर से शुरू हुई. इससे पहले, भारत ने सीरीज़ का पहला मैच अपने नाम किया था. ओपनर संजू सैमसन ने इस मैच में बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. हालांकि, इसके बाद वो अगले दोनों मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. साउथ अफ़्रीका ने सीरीज़ का दूसरा मैच अपने नाम किया था. तीसरा मैच शुरू होने तक सीरीज़ 1-1 से बराबर थी.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?