The Lallantop
X
Advertisement

स्पेशलिस्ट, एक्स फ़ैक्टर और मेरिट... अपनी टीम की तो पोल ही खोल गया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर!

पाकिस्तान को वनडे खेलना ही नहीं आता...

Advertisement
Babar Azam, Rizwan, INDVsPAK
बाबर-रिज़वान से ख़फ़ा हैं राशिद लतीफ़ (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
16 अक्तूबर 2023 (Published: 17:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India vs Pakistan मैच खत्म हो चुका है. लेकिन इस पर चर्चा जारी है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से कूटा. सात विकेट की जीत के साथ भारत ने World Cup 2023 में जीत की हैटट्रिक लगा दी. इस हार से जुड़ी चर्चाओं में शामिल होते हुए पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर राशिद लतीफ़ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

‘लगातार चल रही राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो रहा है. मुझे पता है कि शायद मैं एक विवाद खड़ा कर दूं, लेकिन हम एक साल पहले T20 वर्ल्ड कप हारे हैं. ये T20 क्रिकेटर्स हैं. जिनका माइंडसेट ही ऐसे खेलने का है. बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को छोड़कर, किसी और प्लेयर को नहीं पता कि वनडे क्रिकेट कैसे खेलते हैं.’

लतीफ़ ने टीम के इस हाल में PCB और सेलेक्टर्स को भी दोषी ठहराया. वह बोले,

‘बीते 12 महीनों में हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के तीन अलग-अलग प्रेसिडेंट देख लिए. पहले रमीज़ राजा, फिर नजम सेठी और अब ज़का अशरफ़. इसी दौरान हम पांच अलग-अलग सेलेक्टर्स भी देख चुके हैं. सेलेक्टर्स को भी दोषी माना जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कोई विज़न नहीं दिखाया.

सऊद शकील, अब्दुल्ला शफ़ीक़ और हसन अली रेस में ही नहीं थे. सऊद और अब्दुल्ला ने कोई बड़ा मैच नहीं खेला. फ़ख़र ज़मां आपके मुख्य प्लेयर थे और फिर एकाएक आपने उन्हें ड्रॉप कर दिया. ठीक है कि वह अच्छी फ़ॉर्म में नहीं हैं, लेकिन मेरे हिसाब से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के सामने उन्हें नंबर चार पर होना चाहिए था.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली सच में दिलवालों... राशिद का ट्वीट इंडियन फ़ैन्स का दिल जीत लेगा!

लतीफ़ के मुताब़िक पाकिस्तान वाले आउटडेटेड क्रिकेट खेल रहे हैं. वह बोले,

‘पाकिस्तान का मौजूदा वनडे टेम्प्लेट बहुत पुराना है. वो पहले चालीस ओवर विकेट बचाने और आखिरी दस ओवर्स में मारने की रणनीति के साथ खेलते हैं. गेम बदल चुका है लेकिन हम अभी तक पुराने जमाने में ही अटके हैं. ये टीम मॉडर्न डे क्रिकेट नहीं खेल रही है. हमारे पास स्पेशलिस्ट नहीं हैं. हमारे पास एक्स फ़ैक्टर नहीं हैं. सेलेक्शन में कोई मेरिट नहीं है.’

सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए लतीफ़ आगे बोले,

‘टॉप टीम्स के खिलाफ़ शादाब संघर्ष करते हैं. शाहीन थके दिख रहे. हारिस को सीखना होगा कि अच्छी लेंथ लगातार कैसे फेंकें. विराट, रोहित, बटलर, मैक्सवेल और डेविड मिलर जैसे बंदे आंख मूंदकर शादाब को कूट देंगे. मेडिकल स्टाफ का सेलेक्शन भी सवालों के दायरे में है. पट्टी बांध कर खेलने वाले दिन चले गए. अगर आप 80 परसेंट भी फिट हैं, तो मत खेलिए.’

यह भी पढ़ें: INDvsPAK गौतम गंभीर ने इंडियन फ़ैन्स, तो रमीज़ ने बाबर की टीम को सुना दिया!

लतीफ़ ने टीम के सीनियर बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ़ अप्रोच पर भी सवाल किया. वह बोले,

‘भारत के खिलाफ़ बाबर और रिज़वान ने जिस तरह से स्पिन को खेले, वो अजीब था. देखो श्रेयस और रोहित कैसे स्पिनर्स खेलते हैं. ख़ुदा के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करिए. आपके पास दो पैर हैं.’

अहमदाबाद में हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. पाकिस्तान की टीम 191 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने मैच सात विकेट से जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के लिए 86 रन की तेज पारी खेली.

वीडियो: बाबर आज़म नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए ट्रोल, सपोर्ट में आए गौतम गंभीर बोले...!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement