INDvsPAK गौतम गंभीर ने इंडियन फ़ैन्स, तो रमीज़ ने बाबर की टीम को सुना दिया!
अहमदाबाद मैच पर बवाल जारी है.
गौतम गंभीर गुस्सा हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमा हुए फ़ैन्स से. गंभीर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को ट्रोल करने के लिए भारतीय फ़ैन्स को सुनाया है. गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए गुस्सा जताया. उन्होंने कहा कि फ़ैन्स को समझना होगा कि पाकिस्तान हमारा मेहमान है और उनके साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए.
बता दें कि मैच में टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को बहुत ट्रोल किया गया था. बाबर जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर दिखे, लोगों ने जोरदार तरीके से उन्हें ट्रोल किया. गंभीर ने इसी पर कहा,
'अपनी टीम को सपोर्ट करिए लेकिन मेहमानों के साथ बदसलूकी नहीं करिए. अंततः वो आपके मेहमान हैं. हमें याद रखना होगा कि वो मेहमान हैं और यहां वर्ल्ड कप खेलने आए हैं.'
बता दें कि वर्ल्ड कप के इस मैच में पाकिस्तान का बुरा हाल रहा. भारत ने खेल के हर विभाग में पाक को पछाड़ते हुए मैच सात विकेट से अपने नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर सिमट गई. जवाब में भारत ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर 30.3 ओवर्स में मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की इस हार से उनके पूर्व प्लेयर्स काफी नाराज़ दिखे. कॉमेंट्री टीम का हिस्सा रहे रमीज़ राजा ने ICC रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा,
'इससे पाकिस्तान को तकलीफ़ होनी चाहिए क्योंकि वो मुक़ाबला ही नहीं कर पाए. जब आप भारत के खिलाफ़ खेलते हैं तो जाहिर तौर पर माहौल ऐसा होगा जहां 99 परसेंट लोग भारत के फ़ैन होंगे. ऐसी भीड़ में दिक्कत तो होगी ही. मैं ये सब समझता हूं.
लेकिन बाबर आज़म चार-पांच साल के इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसलिए आपको, मौके पर दम दिखाना ही होगा. अगर आप जीत नहीं सकते, तो कम से कम, मुक़ाबला तो करिए. पाकिस्तान ये भी नहीं कर पाया.'
वह आगे बोले,
'यही सच्चाई है और पाकिस्तान को इस पर काम करना होगा. उन्हें भारत के खिलाफ़ चोकर्स का टैग नहीं स्वीकारना चाहिए, क्योंकि ये बहुत अच्छी चीज नहीं है. कहीं ना कहीं ये बात दिमाग़ी है, और बात स्किल्स की भी. वर्ल्ड कप कंपटिशन में पाकिस्तान के खिलाफ़ अपना दबदबा बरक़रार रखने के लिए भारत को क्रेडिट देना होगा.
भारत के लिए भी ये आसान मैच नहीं होता क्योंकि इससे भावनाएं जुड़ी होती हैं. उम्मीद की जाती है कि आप जीतेंगे क्योंकि ये सालों से होता आ रहा है. और इससे आपके ऊपर और प्रेशर आता है. लेकिन उन्होंने इसे अच्छे से हैंडल किया.'
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये भारत की पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत थी. इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत को हरा नहीं पाई है. भारत ने उन्हें 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015, 2019 और 2023 में मात दी है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लगातार दो मैच जीता था. लेकिन भारत ने उन्हें जीत की हैटट्रिक नहीं लगाने दी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत दर्ज़ कर ली.
वीडियो: Ind vs Pak: बबार आजम पर भारतीय फैंस का रिएक्शन