The Lallantop
X
Advertisement

भारत-पाक मैच से पहले, शोएब अख़्तर ने क्या धमकी दे दी?

भारत और पाकिस्तान तैयार हैं. Asia Cup 2023 में INDvsPAK मैच फिर से होने वाला है. और इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर ने भारतीय टीम को चेताया है. बता दें कि लीग स्टेज के दौरान दोनों टीम्स भिड़ी थीं, लेकिन तब बारिश ने काम बिगाड़ दिया था.

Advertisement
Shoaib Akhtar, Asia Cup, INDvsPAK
शोएब मैच से पहले ही धमकी दे रहे हैं गाइज़ (स्क्रीनग्रैब, एपी फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
9 सितंबर 2023 (Updated: 9 सितंबर 2023, 20:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान तैयार हैं. Asia Cup 2023 में INDvsPAK मैच फिर से होने वाला है. और इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर ने भारतीय टीम को चेताया है. बता दें कि लीग स्टेज के दौरान दोनों टीम्स भिड़ी थीं, लेकिन तब बारिश ने काम बिगाड़ दिया था. मैच आधा ही हो पाया. भारत की बैटिंग के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. संडे, 10 सितंबर को दोनों टीम्स फिर से भिड़ेंगी और फ़ैन्स मौसम को लेकर चिंतित हैं.

पूर्वानुमानों की मानें तो इस मैच में भी बारिश से खलल पड़ सकता है. रविवार को कोलंबो में बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है. इसी के चलते एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस मैच के लिए रिज़र्व डे रखा है. हालांकि, श्रीलंका पहुंचे शोएब ने फ़ैन्स को खुशख़बरी देते हुए बताया है कि अभी मौसम ठीक है. अख़्तर शनिवार, 9 सितंबर को कोलंबो पहुंचे थे. और उन्होंने एयरपोर्ट से ही एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वहां मौसम ठीक है.

X पर एक वीडियो डाला. इसमें वह बोल रहे हैं,

'ऊपरवाला ही जाने कितने सालों बाद कोलंबो में लैंड कर रहा हूं. लेकिन यहां आना अच्छा है. कमाल का देश और कमाल के लोग. और मौसम... ठीक लग रहा है. बच के रहना पाकिस्तान से.'

इससे पहले, ACC ने भारत-पाकिस्तान सुपर-फ़ोर मैच के लिए रिज़र्व डे रखने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने मैच का टिकट खरीद चुके लोगों से ये टिकट सुरक्षित रखने की अपील भी की थी. जिससे अगर रिज़र्व डे आए तो उन्हें दिक्कत ना हो. ACC ने इस बारे में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा,

'कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर, संडे को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर 11 एशिया कप 2023 सुपर फ़ोर मैच के लिए एक रिज़र्व डे रखा गया है. अगर मौसम के चलते भारत पाकिस्तान गेम पर असर पड़ता है, मैच 11 सितंबर को वहीं से शुरू होगा, जहां से सस्पेंड हुआ रहेगा.

ऐसे हाल में, जिन फ़ैन्स के पास टिकट है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो अपने मैच टिकट्स सुरक्षित रखें ये रिज़र्व डे पर वैलिड रहेंगे. इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा.'

हालांकि ACC के इस फैसले से बांग्लादेश और श्रीलंका नाराज़ बताए जा रहे हैं. बांग्लादेश के कोच चंडिका हतुरासिंघा ने इस पर कहा,

‘यह आदर्श फ़ैसला नहीं है. एशिया कप में एक टेक्निकल कमिटी है जो यहां खेल रहे छह देशों का प्रतिनिधित्व करती है. हम भी एक अतिरिक्त दिन चाहते थे. लेकिन मैं इस पर आगे कुछ नहीं कहूंगा. वे पहले ही अपना फैसला ले चुके हैं. अगर उन्होंने पहले हमसे पूछा होता तो हम अपनी राय देते.’

श्रीलंका के कोच और इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ क्रिस सिल्वरवुड ने भी ACC के फैसले पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा,

‘ज़ाहिर है, जब मैंने ये पहली बार सुना तो मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ. लेकिन हम इवेंट का आयोजन नहीं करते. हम इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते. मैंने इससे पहले बीच टूर्नामेंट इस तरह से नियम बदलते हुए नहीं देखे हैं.’

हालांकि इस मामले में दोनों देशों के बोर्ड्स की अलग राय है. इन बोर्ड्स ने X पर पोस्ट कर बताया कि यह फैसला सुपर फ़ोर में खेल रहे सभी देशों की सहमति से लिया गया है.

यह भी पढ़ें: शोएब अख़्तर ने अपनी ही बायोपिक को लीगल नोटिस भेजने की धमकी क्यों दी?

                   शाहरुख वाले प्रोमो पर ज्ञान दे रहे थे शोएब अख़्तर, पाकिस्तानियों ने ही हौंक दिया!

वीडियो: IndvsPak शाहीन अफ़रीदी vs विराट-रोहित को देख शोएब अख्तर को गब्बर याद आ गए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement