भारत के खिलाफ़ स्कूली बच्चों जैसा... पाकिस्तान की हार से भड़के पूर्व क्रिकेटर ने बुरा सुना दिया!
'पाकिस्तान वाले ऐसे तो नीदरलैंड्स को भी नहीं हरा पाएंगे.'
बाबर आज़म की टीम नहीं सुधरी, तो ये लोग World Cup में नीदरलैंड्स को भी नहीं हरा पाएंगे. ऐसा कहना है पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का. अकमल Asia Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान को भारत से मिली हार से बहुत गुस्सा हैं. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत से बुरी तरह हार मिली थी. विराट कोहली और केएल राहुल ने सेंचुरी लगाईं. जबकि कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेते हुए, पाकिस्तान को बहुत सस्ते में समेट दिया. भारत ने इस मैच को 228 रन से हराया गया.
अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
'अगर आप वर्ल्ड कप में अच्छी परफ़ॉर्मेंस चाहते हैं, अगर आप एशिया कप का फ़ाइनल खेलना चाहते हैं और फिर आपका ये अप्रोच है, तो आपको नीदरलैंड्स को हराने में भी संघर्ष करना होगा. मैनेजमेंट कर क्या रहा है? किसने आपको पहले बोलिंग करने को कहा? कम से कम प्लेयर्स को क्रीज़ पर रुकने को तो कहिए. आपके रन रेट पर बहुत बुरा असर पड़ा है. आपने बांग्लादेश के खिलाफ़ 190 रन चेज़ करने में 40 ओवर लगा दिए.'
अकमल कुछ बल्लेबाजों के शॉट सेलेक्शन से भी नाखुश थे. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस लिए भी सुनाया, कि उन्होंने ऐसे बल्लेबाजों से सवाल नहीं किए. अकमल बोले,
'संदेश भेजिए. जिस तरह से शादाब, इफ़्तिखार और सलमान आउट हुए. आपको उन्हें पूरे ओवर्स खेलने के लिए बोलना होगा, स्कोर को कम से कम 260-280 तक ले जाइए. उन्हें पता है कि PCB उनसे कड़े सवाल नहीं करेगी. कोई गेम प्लान नहीं है, कोई अप्रोच नहीं है. सभी लोग छुट्टियों पर गए हैं. मुझे ये बोलते हुए बुरा लग रहा है, लेकिन आपने एक टॉप टीम के खिलाफ़ स्कूली बच्चों जैसी परफ़ॉर्मेंस दी है.'
भारत के खिलाफ़ बाबर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. भारतीय टॉप ऑर्डर ने उनका ये फैसला ग़लत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़ डाले. दोनों बंदों ने पचासे जड़े. 24.1 ओवर्स के बाद बारिश के चलते गेम रोकना पड़ा.
दूसरे दिन मैच शुरू हुआ, तो पाकिस्तान ने वापसी की उम्मीद की थी. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने उनके बोलर्स की हालत खराब कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद शतक जड़ते हुए भारत को पचास ओवर्स में 356 रन तक पहुंचा दिया. कोहली ने 122 तो राहुल ने 111 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा, पांच विकेट निकाले.
बुमराह, हार्दिक और शार्दुल के खाते में एक-एक विकेट गया. जबकि हारिस रऊफ़ और नसीम शाह चोट के चलते खेलने ही नहीं उतरे. इन दोनों बोलर्स की चोट बाद में गंभीर निकली. दोनों ही एशिया कप से बाहर हो गए. गुरुवार, 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ़ हुए करो या मरो मैच में पाकिस्तान इन दोनों के बिना ही खेलने उतरा. इस मैच में बाबर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पाकिस्तान को फ़ाइनल में जाने के लिए ये मैच जीतना ही होगा.
वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!