दिन विराट का, रात शमी की, इतने रिकॉर्ड्स टूटे कि झोला भर जाए
Ind vs NZ मैच को 'शमीफाइनल' ऐसे ही नहीं कहा जा रहा.
Cricket World Cup 2023 के Ind vs NZ सेमीफाइनल मैच को भारत ने जीत लिया. भारत ने 398 का पहाड़ खड़ा किया, लेकिन एक वक्त लगने लगा था कि मामला फंस रहा है. तब संकटमोचन बने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami). उन्होंने शानदार 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बैटिंग आर्डर को ध्वस्त कर दिया.
शमी ने भारतीय टीम के लिए वो सारे विकेट लिए जो इस मैच को जीतने के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. शमी ने डेविन कॉनवे और रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड के शुरुआती बैटिंग आर्डर को चलता किया. इसके बाद केन विलियमसन 69(73) और डैरिल मिचेल 134(119) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाकर शमी ने भारत को जीत के और करीब लाकर खड़ा किया. डैरिल मिचेल जिस तरह से क्रीज पर टिके थे उससे लग रहा था कि वो और भी टिक सकते हैं. पर शमी की गेंद पर वो रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. इसके बाद टॅाम लैथम को डक पर एलबीडब्ल्यू किया. आखिरी के ओवरों में टिम साउदी और लोकी फरग्यूसन का विकेट लेकर शमी ने अपने 7 शानदार विकेट पूरे किए.
रिकॅार्ड्स जो शमी के नाम रहे
-भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में 7 विकेट लेने के साथ मोहम्मद शमी ने कई रिकॅार्ड्स अपने नाम किए. उनके शानदार खेल के लिए उन्हें प्लयेर ऑफ द मैच तो मिला ही, इसके अलावा विश्वकप 2023 में 23 विकेट लेकर शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
-इस विश्वकप में शमी शुरुआत के मैचों से बाहर रहे. वो भारत द्वारा खेले गए 10 मैचों में से 6 मैचों के हिस्सा रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को पीछे छोड़ दिया है. जंपा के 9 मैचों में 22 विकेट हैं.
-मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
-इसके अलावा एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा शमी ने चौथी बार किया है. मिचेल स्टार्क ने ऐसा कारनामा 3 बार किया है. 4 बार 5 विकेट लेकर शमी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
(यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी, ग़ालियों से तालियों तक का खामोश सफ़र!)
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 मजदूरों की जान एयरफोर्स से आई किस मशीन पर टिकी है?