The Lallantop
Advertisement

सरफ़राज़ के शतक पर मस्त बात बोले क्रिकेट के भगवान

सरफ़राज़ खान ने टेस्ट में शतक जड़ दिया है. और उनके इस शतक पर सचिन तेंडुलकर से लेकर डेविड वॉर्नर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों ने रिएक्ट किया है. सचिन ने तो इस पारी को देख एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है.

Advertisement
Sarfaraz Khan
सरफ़राज़ के शतक पर लोगों ने खूब रिएक्ट किया (AP)
pic
सूरज पांडेय
19 अक्तूबर 2024 (Published: 16:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'क्रिकेट के पास हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का अपना तरीका है. ऐसा लगता है कि रचिन रविंद्र का अपने पैतृक शहर बेंगलुरु से खास कनेक्शन है. उनके नाम एक और शतक. और सरफ़राज़ खान, पहला टेस्ट शतक मारने का क्या मौका खोजा, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी. दोनों टैलेंटेड यंगस्टर्स का भविष्य उज्जवल है.'

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के कॉमेंट्स बताते हैं कि सरफ़राज़ खान का शतक कितना महत्वपूर्ण था. बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफ़राज़ ने 110 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ें शुरू हो गईं. ऑस्ट्रेलियन दिग्गज डेविड वार्नर ने भी सरफ़राज़ के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करते हुए वार्नर ने लिखा,

'बहुत बढ़िया सरफ़राज़ खान. बहुत सारी कड़ी मेहनत. इसे देखना मजेदार है.'

कोलकाता टेस्ट के हीरो रहे वीवीएस लक्ष्मण ने X पर लिखा,

‘कमाल का खेले सरफ़राज़. तुम पर गर्व है.’

वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज इयन बिशप ने पोस्ट किया,

‘सरफ़राज़ खान के लिए बहुत खुश हूं. जिस तरह उनके टीममेट्स ने उनकी पहली सेंचुरी का आनंद उठाया, उसे देखना बहुत अच्छा था. हिम्मत ना हारें और मेहनत जारी रखें.’

एक फ़ैन ने लिखा,

‘सरफ़राज़ खान का पहला टेस्ट शतक. जब वह बैटिंग पर आए उसे देखते हुए ये शतक खास है. बहुत सालों की कड़ी मेहनत, निरंतरता और धैर्य का फल आखिरकार आज मिला. बहुत सारे शतकों के सिलसिले का पहला शतक. और, अब उन्हें लगातार प्लेइंग XI में होना चाहिए.’

कल के अपने निजी स्कोर 70 से आगे खेलते हुए सरफ़राज़ ने 110 गेंदों पर शतक जड़ा. और वो यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने शतक को बड़ी पारी में बदलते हुए 195 गेंदों पर 150 रन बनाए. सरफ़राज़ ने पहले विराट कोहली के साथ 136 रन की साझेदारी की. और फिर ऋषभ पंत के साथ 177 रन जोड़े. सरफ़राज़ ने इस पारी के दौरान कुछ कमाल के रिकॉर्ड्स भी बनाए.

सरफ़राज़ अब एक खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं. वह एक ही टेस्ट में शून्य के बाद सेंचुरी मारने वाले चंद भारतीयों में शामिल हो चुके हैं. उनसे पहले माधव आप्टे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, शिखर धवन, विराट कोहली, शुभमन गिल ये कारनामा कर चुके हैं.

सरफ़राज़ की 150 रन की पारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड पर लीड ले ली. जब सरफ़राज़ आउट हुए तो भारतीय टीम 52 रन की लीड ले चुकी थी. हालांकि, सरफ़राज़ का आउट होना भारत के लिए बुरा हादसा साबित हुआ. उनके जाने के कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल और फिर रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए. पंत ने 99, राहुल ने 12 और जडेजा ने पांच रन बनाए.

वीडियो: सरफ़राज़ ने खेला ऐसा शॉट, जनता गदगद हो गई!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement