न्यूज़ीलैंड को हराकर रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट पर क्या खुलासा कर दिया?
बोल्ट ने ही लिया था रोहित का विकेट.
Advertisement
इंडियन क्रिकेट टीम ने नए कप्तान के अंडर विजयी शुरुआत कर दी है. रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद हुए पहले T20I मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. वेटरन बोलर भुवनेश्वर कुमार ने मैच की तीसरी ही गेंद पर डैरिल मिचेल को बोल्ड मार दिया.
लगा कि न्यूज़ीलैंड सस्ते में सिमट जाएगा लेकिन तीसरे नंबर पर आए मार्क चैपमैन ने मार्टिन गप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़ डाले. चैपमैन 110 के टोटल पर 63 रन बनाकर आउट हुए. और फिर इसी टोटल पर ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले वापस लौट गए. हालांकि दूसरे एंड पर गप्टिल टिके रहे. 150 के टोटल पर आउट होने से पहले उन्होंने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली.
अंत में न्यूज़ीलैंड ने अपने 20 ओवर्स में 164 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो जबकि दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट निकाला.
जीत के लिए 165 रन का टारगेट लेकर उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहली 31 गेंदों पर 50 रन जोड़ डाले और फिर राहुल इसी टोटल पर 15 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने 48 और सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की पारियां खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी. भारत के लिए ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. # Rohit Sharma Reaction जीत से खुश कप्तान रोहित ने अपनी टीम की खूब तारीफ की. रोहित ने कहा,इंडियन क्रिकेट टीम ने पहले T20I में न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से हराया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने जड़ा बेहतरीन अर्धशतक.#INDvsNZ #SKY pic.twitter.com/znok2H0b37
— Lallantop Sports (@LallantopSports) November 17, 2021
'गेंद अनुमान के मुताबिक बल्ले पर नहीं आ रही थी, इसलिए यह लड़कों के लिए अच्छी सीख थी, यह समझना कि किसकी जरूरत है, ना कि हर वक्त पावर-हिटिंग की. एक कप्तान और टीम के रूप में खुश हूं कि लड़कों ने गेम फिनिश किया.हमारे लिए अच्छा मैच था, कुछ प्लेयर्स मिसिंग थे, यह बाकी प्लेयर्स के लिए अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा मौका था. एक वक्त को न्यूज़ीलैंड 180 के पार जाती दिख रही थी इसलिए बोलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें इससे पहले रोका.'रोहित ने मैच में फिफ्टी मारने वाले सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,
'SKY मिडल ऑर्डर में हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण प्लेयर हैं, वह स्पिन अच्छी खेलते हैं. अपने आउट होने की बात करूं तो ट्रेंट बोल्ट को मेरी कमजोरी पता है, मैं उसकी मजबूती जानता हूं. जब में कप्तानी करता हूं तो हमेशा उससे ब्लफ करने के लिए कहता हूं और उसने वैसा ही किया. जीत से खुश हूं, पहली जीत हमेशा अच्छी होती है.'इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन T20I मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.