The Lallantop
Advertisement

फ़ैन पर ऐसा कॉमेंट, बहुत बुरा फंस गए रवि शास्त्री!

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरु में टेस्ट खेला जा रहा है. पहली पारी की शर्मनाक बैटिंग के बाद, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बढ़िया वापसी की. और इसी वापसी के दौरान, रवि शास्त्री ने कॉमेंट्री में कुछ ऐसा बोल दिया, जिस पर बवाल मच गया है.

Advertisement
Ravi Shastri, Fan
फ़ैन पर कॉमेंट कर बुरा सुन गए रवि शास्त्री (स्क्रीनग्रैब, PTI File)
pic
सूरज पांडेय
18 अक्तूबर 2024 (Updated: 19 अक्तूबर 2024, 15:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रवि शास्त्री फिर चर्चा में हैं. बेंगलुरु टेस्ट की कॉमेंट्री के दौरान उन्होंने ऑन-एयर एक फ़ैन पर कुछ कॉमेंट्स किए. और जनता इस बात से नाखुश है. लोग सोशल मीडिया पर शास्त्री को खूब सुना रहे हैं. दरअसल शास्त्री ने मैच के दौरान आइसक्रीम खा रहे एक फ़ैन पर कुछ कॉमेंट्स किए थे. और ये जनता को ठीक नहीं लगे.

दरअसल मैच के दौरान एक फ़ैन आइसक्रीम खाता दिखा. और इसे देख सुनील गावस्कर के साथ कॉमेंट्री कर रहे शास्त्री बोले,

'गर्मी है. आपको सच में इस आइसक्रीम की जरूरत है. लेकिन कोई छिप रहा है. वह एक बड़ी यूनिट है. ये आइसक्रीम बॉय है कहां?'

यह भी पढ़ें: दमदार सरफ़राज़ का ऐसा शॉट, जनता फ़ैन हो गई!

शास्त्री का साथ देते हुए गावस्कर बोले,

'वह असल में इसे छिपा रहे हैं. क्योंकि उनके परिवार में जरूर किसी ने कहा होगा कि तुम्हें आइसक्रीम नहीं खानी चाहिए.'

शास्त्री ने इसके बाद कहा,

'और ये वापस आया कोन. आइसक्रीम गायब है, लेकिन कोन सामने दिख रहा. वह एक बड़ा इंसान है. यहां सच में गर्मी है.'

शास्त्री के ये कॉमेंट्स लोगों को पसंद नहीं आए. एक व्यक्ति ने इस पर लिखा,

'आपको लाइव टेलीविजन पर उस व्यक्ति के शरीर का मजाक बनाने की जरूरत नहीं थी. उसे आइसक्रीम का आनंद उठाने दीजिए.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'यह मजाकिया नहीं है रवि शास्त्री, बल्कि यह तो घृणास्पद है. आप ना सिर्फ़ किसी की शारीरिक संरचना का मजाक बना रहे हैं, बल्कि शायद आप किसी की बीमारी का भी मजाक बना रहे हैं, वो भी ग्लोबल फ़ीड पर.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘रवि शास्त्री की तरफ़ से घिनौना काम. लाइव टीवी पर किसी के शरीर का मजाक बनाना अच्छी बात नहीं है.’

बात मैच की करें तो भारत को सिर्फ़ 46 रन पर समेटने के बाद, न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए. टीम के लिए रचिन रविंद्र ने कमाल का शतक जड़ते हुए 134 रन की पारी खेली. जबकि डेवन कॉन्वे ने 91 रन बनाए. टिम साउदी ने 65 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने तीन-तीन, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट निकाले. बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में भारत ने सतर्क शुरुआत की. पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े गए. इसी टोटल पर यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 52 रन की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद सरफ़राज़ खान और विराट कोहली ने टेस्ट में वनडे खेलना शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर न्यूज़ीलैंड के बोलर्स के खिलाफ़ मनचाहे अंदाज में रन बनाए.

136 रन की ये साझेदारी, दिन की आखिरी गेंद पर विराट के आउट होने से टूटी. विराट ने 102 गेंदों पर 70 रन बनाए. ग्लेन फ़िलिप्स की गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए. सरफ़राज़ 78 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने तीन विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे. टीम इंडिया अभी भी 125 रन पीछे है.

वीडियो: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिर हार का सिलसिला थोड़ा, इंग्लैंड को 152 रन से हराया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement