पंत के साथ हुआ ऐसा कि गुस्साए एबी डी विलियर्स तो रोहित बोले- कुछ कहूंगा तो!
भारत वानखेडे टेस्ट भी हार गया. लेकिन इस हार से ज्यादा चर्चा थर्ड अंपायर के एक फैसले की हुई. इन्होंने जिस तरह से ऋषभ पंत को आउट दिया, इससे एबी डी विलियर्स बहुत खफ़ा हुए और मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी इस पर रिएक्ट किया.
ऋषभ पंत. वानखेडे स्टेडियम में इनके विकेट ने भारत से मैच छीन लिया. जब तक पंत खेल रहे थे, लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगा. लेकिन पंत विवादास्पद तरीके से आउट हुए और न्यूज़ीलैंड मैच जीत गया. पंत को बैट-पैड कैच दिया गया था. और मैच हारने के बा कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले पर रिएक्ट किया.
रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस फैसले पर श्योर नहीं हैं. मैच के बाद वह बोले,
'उस विकेट के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. अगर हम कुछ कहेंगे, तो इसे अच्छा नहीं माना जाएगा. लेकिन अगर वहां निर्णायक साक्ष्य नहीं थे, तो ऑन-फ़ील्ड अंपायर का फैसला ही आखिरी होना चाहिए था. मुझे यही बताया गया है. इसलिए, मुझे नहीं पता कि यह फैसला कैसे पलटा गया, क्योंकि अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था.
बल्ला जाहिर तौर पर पैड के क़रीब था. इसलिए, मुझे नहीं पता कि मेरे द्वारा इसकी बात करना सही है या नहीं. यह ऐसी चीज है जिसके बारे में अंपायर्स को सोचना चाहिए. हर टीम के लिए कुछ नियम बनाइए, हर बार सोच बदलते ना रहिए.'
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को दिया गलत आउट, अंपायर पॉल राइफ़ल के फैसले पर बवाल!
पंत के विकेट पर सोशल मीडिया में भी खूब चर्चा हुई. साउथ अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने इस विकेट के बारे में X पर पोस्ट किया,
‘विवाद. एक बार फिर थोड़ा ग्रे एरिया. पंत का बैट लगा था या नहीं? समस्या ये है कि जब गेंद बैट के क़रीब से गुज़र रही है, ठीक उसी वक्त अगर बल्लेबाज अपने पैड हिट करता है तो स्नीको उस आवाज़ को पकड़ लेगा. लेकिन हम इस बारे में कितने श्योर हैं कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था? मैं हमेशा ही इस बारे में चिंतित रहा हूं. और यहां ये एक बड़े टेस्ट के अहम मौके पर घटा. हॉटस्पॉट कहां है?’
डी विलियर्स ने इसी पोस्ट के नीचे एक और पोस्ट करते हुए लिखा,
‘फ़ैक्ट ये है कि वहां निश्चित तौर पर संदेह रहा होगा. ऐसे में आपको ऑन-फ़ील्ड फैसले के साथ टिकना चाहिए था. जब तक कि थर्ड अंपायर को स्पष्ट तौर पर गेंद की लाइन में बदलाव ना दिखा हो. मैं बहुत श्योर नहीं हूं. और मुझे गलत मत समझिए, मैं यहां बायस्ड नहीं हो रहा, बस कंसिस्टेंट कॉल्स और टेक्नॉलजी के अच्छे इस्तेमाल की वक़ालत कर रहा हूं.’
बता दें कि पंत ने आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली. वह इस पारी में 12 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज रहे. इस पारी में सात भारतीय बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर ने 12 और रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली. जबकि टीम को 12 रन एक्स्ट्रा में मिले. इसके अलावा स्कोरबोर्ड पर पूरी तरह से सिंगल डिजिट स्कोर्स का कब्जा रहा. भारत इससे पहले बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में भी न्यूज़ीलैंड से हारा था. टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया दो से ज्यादा टेस्ट की सीरीज़ में घर में क्लीन-स्वीप हुई है.
वीडियो: 'आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं रोहित...' रोहित शर्मा की बैटिंग पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?