The Lallantop
Advertisement

छमिया नाच रही है से शर्माओ मत बेबी तक... जब जेंटलमेन गेम में हुए सेक्सिस्ट कमेंट्स!

जब कॉमेंट्री के दौरान लेजेंड्स ने की 'बदतमीजी.'

Advertisement
Sehwag - Gayle
सहवाग और गेल (फोटो - स्क्रीनग्रैब)
4 जुलाई 2022 (Updated: 4 जुलाई 2022, 18:00 IST)
Updated: 4 जुलाई 2022 18:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘क्या माल लग रही है? वो तो बड़ी टोट्टा है!’

हमारे यहां ऐसी भाषा पढ़कर आपको लगा रह होगा कि हम ये किस लाइन में आ गए. और शायद कुछ लोगों को हमारी ये लाइन आपत्तिजनक भी लगी होगी. आपत्तिजनक इसलिए, क्योंकि मैं ये बात पब्लिकली बोल रही हूं. अब बेशक आप इन शब्दों को अपने दोस्तों के बीच यूज़ करते होंगे. लेकिन पब्लिक प्लेटफॉर्म पर तो आप भी इनके प्रयोग से खिलाफ़ ही होंगे. ऐसे में अगर कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति ऐसे शब्दों का चयन करे, तो ये चीज और गलत लगती है. जैसे इंडिया वर्सेज़ इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दौरान विरेंदर सहवाग का कमेंट. जब उन्होंने विराट को नाचते हुए देख कहा, छमिया नाच रही है वहां.

बात तीसरे दिन के खेल के 60वें ओवर की है. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस बोल्ड के बाद मैदान में खड़े विराट कोहली खुशी से नाचने लगे. इसे देख कॉमेंट्री में बैठे मोहम्मद कैफ बोले,

‘विराट कोहली का डांस देखिए.’

जवाब में साथ बैठ कॉमेंट्री कर रहे विरेंदर सहवाग बोले,

‘छमिया नाच रही है वहां.’ 

सहवाग के मुंह से निकले इन कमेंट्स ने मैच देख रही जनता को भड़का दिया. लोग उन्हें हटाने की बातें करने लगे. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब महिलाओं के प्रति इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है. इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा देखा गया है. और आज हम आपको ऐसे ही पांच कमेंट्स के बारे में बताएंगे.

 #पड़ोसी की पत्नी 

साल 2021 के वो दिन, जब दिनेश कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे. उस दौरान श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने उनके घर आई हुई थी. दूसरा वनडे मुकाबला था. दिनेश कार्तिक कॉमेंट्री कर रहे थे. और इस दौरान उन्होंने कहा,

‘बल्लेबाज का बैट पसंद ना करना आम बात है. बहुत से बैटर अपने बल्ले को पसंद नहीं करते. उनको दूसरों के बैट पसंद आते है. बैट पड़ोसी की बीवी की तरह है. उनको वो हमेशा अच्छे लगते हैं.’

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक को खूब आलोचना झेलनी पड़ी. और फिर उन्होंने तीसने वनडे के दौरान कॉमेंट्री करते हुए ही माफी मांगी. कार्तिक ने कहा, 

‘पिछले मैच में जो हुआ मैं उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. ऐसा वास्तव में मेरा इरादा नहीं था. मैंने गलती कर दी है. मैं सभी से माफी मांगता हूं. निश्चित रूप से यह कहना सही नहीं है. मुझे मेरी पत्नी और मेरी मां से यह कहने के लिए बहुत मार पड़ी है. मैं वास्तव में माफी मांगता हूं और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.’

#शर्माओ मत, बेबी 

यूनिवर्स बॉस. मिस्टर क्रिस गेल. BBL यानी बिग बैश लीग के दौरान गेल ने एक एंकर को असहज कर दिया था. मेल मैक्लॉक्लिन को इंटरव्यू देते हुए गेल ने कहा,

‘मैं यहां आकर आपके साथ इंटरव्यू करना चाहता था. आपकी आंखों को पहली बार देखना, यही कारण है कि मैं यहां हूं. ये अच्छा है. उम्मीद है कि हम ये मैच जीतें. और इसके बाद हम ड्रिंक्स के लिए जा सकते है. शर्माओ मत, बेबी.’ 

एंकर के साथ ऐसे बर्ताव का खामियाज़ा क्रिस गेल को भुगतना पड़ा था. उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन पर 10 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर का फाइन लगाया था. इसके साथ उन्होंने माफी भी मांगी थी. क्रिस गेल ने कहा,

‘इसमें एंकर के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक जैसा कुछ भी नहीं था. अगर उनको ऐसा लगा तो मैं माफी मांगता हूं. ये एक मज़ाक था. मैच चल रहा था. मनोरंजन, चीज़ें थोड़ी बाहर हो जाती हैं. लेकिन ऐसी चीज़ें होती है. इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था. और जैसा मैंने कहा, मैं इसे वहीं छोड़ दूंगा. मैं इसके लिए माफी चाहता हूं’

#विमिंस ना करें मेल क्रिकेट की कॉमेंट्री

ज्यॉफ्री बॉयकाट. इंग्लैंड क्रिकेट के लेजेंड. साल 2020 में डेली टेलिग्राफ से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जो लोग हाईएस्ट लेवल पर क्रिकेट नहीं खेले, उनका कॉमेंट्री बॉक्स में कोई काम नहीं होना चाहिए. और इसमें महिलाएं भी शामिल हैं क्योंकि उनके खेल में पुरुषों के क्रिकेट की तरह ताकत और गति नहीं है.

उन्होंने कहा,

‘आपको दबाव, भावनाओं और तकनीक को जानना होगा. और मुझे नहीं लगता कि आप ये सब एक किताब पढ़कर, क्लब क्रिकेट में खेलकर, सेकेंड XI क्रिकेट खेलकर या पूरे सम्मान के साथ, विमिंस क्रिकेट से सीख सकते हो. महिलाएं अपने खेल में जितनी अच्छी हैं, लेकिन पुरुषों के क्रिकेट की ताकत और गति से इसकी कोई समानता नहीं है.’

ज्यॉफ्री बॉयकाट के इस बयान का जवाब उनको पूर्व ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर लिसा स्थलेकर ने दिया था. उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा,

‘उनके लिए खेल छोड़ने का समय आ गया है. और अब उन्हें एक निश्चित पीढ़ी के महान क्रिकेटर के रूप में याद किया जाए. ताकत की बात करें तो उनके गेम में मुझे इतनी ताकत नहीं दिखी. आइए उनके स्ट्राइक रेट को देखें और उस पीढ़ी की महिला टेस्ट क्रिकेटर्स से इसकी तुलना करें. मुझे लगता है कि कुछ महिला क्रिकेटर्स का स्ट्राइक रेट उनसे बेहतर होगा.’ 

#अनुष्का की गेंदे खेल रहे थे विराट

साल 2020 का IPL, बैंगलोर के सामने पंजाब की टीम. विराट कोहली इस मैच में रन नहीं बना पाए. जिसके बाद कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि इंडियन कैप्टन सुधार चाहते है. और वह जानते है कि वह ऐसा सिर्फ ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस के दम पर ही कर सकते है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सिर्फ अनुष्का की गेंदों को फेस किया है.

सुनील गावस्कर के इस बयान को एक्ट्रैस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने खराब बताया. एक स्टोरी के जरिए अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा,

‘मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि आपके मन में मेरे और हमारे लिए समान सम्मान होना चाहिए.’ 

अनुष्का की पोस्ट के बाद सुनील गावस्कर ने भी सफाई दी थी. हालांकि इस सफाई के बाद भी वह काफी दिनों तक लोगों के निशाने पर थे.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता दूसरा वार्मअप मैच

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement