बीच मैच कुर्सी लेकर बैठे स्टीव स्मिथ, कोहली ग्राउंड में ही नाचने लगे!
राजकोट का ये वीडियो बहुत मजेदार है.
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली. आधुनिक क्रिकेट के दो दिग्गज. दोनों की टीम्स राजकोट में वनडे मैच खेल रही हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. और इस फैसले के बाद उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी से हुई. भारतीय बोलर्स को दम भर कूटने वाले दिग्गजों को गर्मी ने खूब छकाया. गर्मी के चलते उन्होंने बहुत सारे ब्रेक्स लिए. और ऐसे ही एक ब्रेक के दौरान कोहली ने मार्नस लाबुशेन की मौज ले ली.
इससे पहले डेविड वार्नर और मिच मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर्स में ही 78 रन जोड़ डाले. और इसी टोटल पर वार्नर 34 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. नंबर तीन पर आए स्टीव स्मिथ ने यहां से मोर्चा संभाला. स्मिथ ने भी भारतीय बोलर्स की खूब ख़बर ली. स्मिथ बेहतरीन अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. लेकिन उन्हें गर्मी ने खूब परेशान किया.
पारी के 28वें ओवर तक हालात ये थे, कि स्मिथ बीच मैदान कुर्सी लेकर बैठ गए. और ऑस्ट्रेलियन खेमे के कई लोगों ने तौलिए लेकर उन्हें घेर लिया. और इसी बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को वायरल कराने में विराट कोहली का भी हाथ रहा. जब स्मिथ आइस पैक और तौलियों से लिपटे थे, उस दौरान उनके साथ क्रीज़ पर मार्नस लाबुशेन भी थे.
# Steve Smith Heat Breakऔर इस ब्रेक के दौरान कोहली चलते हुए लाबुशेन के पास आए. उनके सामने खड़े होकर डांस करने लगे. और फिर डांस खत्म होने के बाद उन्होंने पास जाकर लाबुशेन से कुछ कहा भी. लोगों ने इस पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए.
यह भी पढ़ें: सिफत कौर MBBS छोड़ एशियन गेम्स में गईं, एक नहीं दो-दो मेडल ले आईं, गोल्ड भी
एक फ़ैन ने लिखा,
‘स्मिथ का रिएक्शन देखना चाहता हूं.’
एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,
‘मैच वैसे भी बोरिंग चल रहा, कम से कम वह मनोरंजन तो कर रहे.’
एक और यूजर ने लिखा,
‘कोहली भाई का जलवा है.’
एक और यूजर ने लिखा,
'कोहली प्लेयर तो है ही अच्छा, इंसान भी बहुत अच्छा है ये.'
बता दें कि इस घटना के बाद स्मिथ ज्यादा देर नहीं खेल पाए. वह, 61 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए. इसी पारी के दौरान उन्होंने वनडे में अपने पांच हजार रन भी पूरे कर लिए. 31.3 ओवर्स में जब स्मिथ आउट हुए, तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 242 रन बना लिए थे. मिच मार्श ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 96 रन की पारी खेली. उन्होंने ये रन 84 गेंदों पर बनाए. जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाए.
राजकोट की पाटा विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पचास ओवर्स में सात विकेट खोकर 352 रन बना डाले. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे किफ़ायती रहे. उन्होंने अपने दस ओवर्स में 48 रन दिए. जबकि रविंद्र जडेजा के दस ओवर्स में 61 रन आए. जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर्स में 81 रन देकर तीन विकेट निकाले. जबकि कुलदीप यादव ने छह ओवर्स में 48 रन देकर दो विकेट निकाले. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला.
वीडियो: इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं होने पर हरभजन ने क्या कह दिया?