कैमरन ग्रीन. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर. ग्रीन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहालीमें हुए वनडे मैच मेें अजब तरीके से रनआउट हुए. IPL टीम मुंबई इंडियंस में उनकेसाथी सूर्यकुमार यादव ने ग्रीन को रनआउट किया. बेचारे ग्रीन अपनी ही कॉल का शिकारहो गए.मोहाली में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. 39वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया नेचार विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. जॉश इंग्लिस के साथ क्रीज़ पर कैमरन ग्रीन थे.ग्रीन 51 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे. चालीसवां ओवर लेकर शमी आए. इंग्लिस नेदूसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक ग्रीन को दी.# GREEN RUNOUTशमी के ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रीन ने आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद नेबल्ले का किनारा लिया, विकेटकीपर केएल राहुल के ठीक आगे गिरी. राहुल इसे पकड़ नहींपाए. गेंद थर्ड मैन की दिशा में निकल गई. ग्रीन ने तेजी से भागकर सिंगल लिया औरतुरंत ही दूसरे रन के लिए निकल पड़े.लेकिन उनके साथी इंग्लिस का ध्यान कहीं और ही था. उन्होंने ग्रीन की ओर देखा हीनहीं. जबकि ग्रीन भागते-भागते पिच के आधे से ज्यादा हिस्सा पार कर गए. लेकिनइंग्लिस से सहयोग ना मिलने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा. और इसी सब में थ्रोबोलिंग एंड की ओर आ गया.ICYMIDirect-Hit Alert!Confusion in the middle & @surya_14kumar gets the throw right to dismiss CameronGreen.#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Alg6Avxyif— BCCI (@BCCI) September 22, 2023हालांकि रुतुराज गायकवाड़ का ये थ्रो स्टंप्स से ठीकठाक दूर था. लेकिन सूर्यकुमारयादव ने इसे आसानी से पकड़ स्टंप्स बिखेर दिए. ग्रीन रनआउट होकर वापस चले गए.उन्होंने 52 गेंदों पर 31 रन बनाए. ग्रीन की इस पारी में तीन चौके शामिल रहे. ग्रीनका विकेट 186 के टोटल पर गिरा. उनसे पहले मिच मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ औरमार्नस लाबुशेन आउट हुए थे. मार्श ने चार, वार्नर ने 52, स्मिथ ने 41 जबकि लाबुशेनने 39 रन का योगदान दिया.यह भी पढ़ें: IND vs AUS मैच कल, पर मोहाली में पिछली बार जो हुआ, वो फैन्स भूलेनहीं होंगे!टीम इंडिया इस मैच में कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना उतरी है. रोहित शर्मा, विराटकोहली और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. विकेट कीपर केएलराहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.