विराट पर प्यारी बातें बोले लैंगर, सुनकर मैक्ग्रा गुस्सा ना हो जाएं!
विराट कोहली शायद आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं. और इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व क्रिकेटर्स की अलग-अलग सोच है. जस्टिन लैंगर चाहते हैं कि विराट यहां परफ़ॉर्म करें, वहीं मैक्ग्रा अपनी टीम को कोहली पर हमला करने की सलाह दे रहे हैं.
विराट कोहली. प्लेयर एक. बातें अनेक. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी शुरू होने से पहले विराट की फ़ॉर्म खूब चर्चा में है. बीते कुछ दिनों से विराट के बल्ले की हनक कम हुई है. इनके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स लगातार कोहली पर चर्चा कर रहे हैं.
ग्लेन मैक्ग्रा ने पर्थ टेस्ट से पहले विराट से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कुछ टिप्स दी हैं. तो वहीं जस्टिन लैंगर ने पूरी दुनिया को चेताया है कि चैंपियंस को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के मुताबिक, मैक्ग्रा चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया वाले 'भावुक' और आउट ऑफ़ फ़ॉर्म विराट कोहली के खिलाफ़ अटैकिंग माइंड गेम का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें: नहीं सुनी गांगुली की बात, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कब निकलेंगे रोहित शर्मा?
हेराल्ड सन से बात करते हुए मैक्ग्रा बोले,
'अगर वो विराट पर सख्ती से हमला करते हैं, अगर उन्हें भावनाओं में फंसा लेते हैं, थोड़ी बातचीत करते हैं, तो क्या पता कि वह थोड़े सॉफ़्ट हो जाएं. लेकिन मैं सोचता हूं कि वह थोड़े से प्रेशर में हैं. और अगर शुरुआत में उनके कुछ लो स्कोर्स आते हैं, तो उन पर प्रेशर बढ़ेगा. मैं सोचता हूं कि वह बहुत इमोशनल प्लेयर हैं.
जब वह आत्मविश्वास से लैस होते हैं, तो अलग बात होती है. लेकिन जब वह थोड़े से डाउन होते हैं, तो स्ट्रगल करते हैं. आप न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हाल ही में हुई सीरीज़ देखिए. जहां तीन टेस्ट में कुछ 90 रन ही बना पाए. उनका टॉप स्कोर 70 रन था. ये सीरीज़ उनके लिए बहुत खराब गई. वह पहले से थोड़े प्रेशर में होंगे. उन्हें ये महसूस भी हो रहा है.'
हालांकि, ऑस्ट्रेलियन टीम के कोच रह चुके जस्टिन लैंगर इस मामले में अलग सोचते हैं. वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए उन्होंने कहा,
'एक बात स्पष्ट है कि आप चैंपियंस को कभी नकार नहीं सकते. और ये हर खेल पर लागू होता है. क्योंकि वो किसी कारण से चैंपियन बनते हैं. भारत में, अरबों क्रिकेट प्रेमी हैं. और फिर बची हुई दुनिया के फ़ैन्स को भी गिन लीजिए. उन सबको सर्वश्रेष्ठ चाहिए, जाहिर है कि टीम बहुत ज्यादा प्रेशर में होगी. और वो इस प्रेशर से कैसे लड़ेंगे, ये महत्वपूर्ण होगा. कुछ लोग उन्हें चुका हुआ बता रहे हैं क्योंकि उनकी उम्र बहुत ज्यादा है.
लेकिन लोग ये बातें हर बार करते हैं. मैं तो उनके यहां खेलने का इंतजार कर रहा हूं. मैं बस उम्मीद कर रहा हूं, कि अगर ये विराट कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया टूर हो, तो लोग इसका लुत्फ़ उठाएं क्योंकि वह एक सुपरस्टार हैं. इसी तरह, रोहित शर्मा, रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी हैं.'
ऑस्ट्रेलिया में कोहली के आंकड़े शानदार हैं. उन्होंने यहां खेले 13 टेस्ट मैच में 54 से ज्यादा की ऐवरेज़ से 1300 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में कोहली के नाम छह शतक हैं. हालांकि उनकी हालिया फ़ॉर्म देखते हुए इस बार लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस दौरे पर आने से ठीक पहले विराट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन टेस्ट की सीरीज़ खेली. यहां वह सिर्फ़ 15.50 की ऐवरेज़ से ही रन बना पाए. विराट ने इस सीरीज़ में 93, जबकि कप्तान रोहित ने 91 रन जोड़े.
वीडियो: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं? शुभमन गिल के अंगूठे की चोट पर भी अपडेट आया है