चौका-छक्का जड़ यशस्वी ने ली अपने ही साथी की 'बलि', बीच मैदान हंस पड़े ऑस्ट्रेलियन!
इंडिया की बैटिंग के पहले ही ओवर में यशस्वी ने रुतुराज गायकवाड़ को रनआउट करा दिया. दरअसल, एक शॉट खेलने के बाद यशस्वी को लगा कि यहां दो रन हो सकते हैं. वह नॉनस्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और बहुत तेजी से पलटे. उन्हें पलटता देख, रुतुराज भी भाग पड़े. और यहीं गड़बड़ हो गई.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: गौतम गंभीर की अपनी पुरानी टीम में वापसी, ये है नया रोल