चौका-छक्का जड़ यशस्वी ने ली अपने ही साथी की 'बलि', बीच मैदान हंस पड़े ऑस्ट्रेलियन!
इंडिया की बैटिंग के पहले ही ओवर में यशस्वी ने रुतुराज गायकवाड़ को रनआउट करा दिया. दरअसल, एक शॉट खेलने के बाद यशस्वी को लगा कि यहां दो रन हो सकते हैं. वह नॉनस्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और बहुत तेजी से पलटे. उन्हें पलटता देख, रुतुराज भी भाग पड़े. और यहीं गड़बड़ हो गई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापत्तनम में T20I मैच खेला. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश इंग्लिस ने सिर्फ़ 55 गेंदों पर 110 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया ने बीस ओवर्स में 208 रन जोड़े. जवाब में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रुतुराज गायकवाड़ ओपन करने आए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बोलिंग संभाली मार्कस स्टोइनिस ने. पहली गेंद. ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल. जायसवाल ने ड्राइव कर चार रन बटोर लिए. अगली गेंद. जोर से कट करने की कोशिश. नाकाम. ओवर की तीसरी गेंद. शॉर्ट पिच. जायसवाल ने डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के ऊपर से पुल कर छह रन बटोर लिए.
ओवर की अगली गेंद डॉट रही. हालांकि, इसके बावजूद चार गेंदों पर दस रन बन चुके थे. ओवर की अगली गेंद. स्लो और शॉर्ट ऑफ़ द लेंथ. यशस्वी ने इसे फिर से डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर पुल किया. दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से भागकर सिंगल लिया.
# Yashasvi-Ruturaj Run Outऔर शायद यहां सिंगल ही था, लेकिन यशस्वी का प्लान अलग था. उन्हें लगा कि यहां दो रन हो सकते हैं. वह नॉनस्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और बहुत तेजी से पलटे. उन्हें पलटता देख, अभी तक स्ट्राइक भी नहीं पाए रुतुराज भी भाग पड़े. यशस्वी कुछ कदम चलकर रुक गए, लेकिन तब तक रुतु इतना आगे आ चुके थे कि उनके पास वापस जाने का रास्ता नहीं था.
एलिस ने तेजी से गेंद थ्रो की. मैथ्यू वेड यहां फ़ंबल भी करते हैं, लेकिन रुतुराज इतने दूर थे कि वापस नहीं आ पाए. वेड ने फ़ंबल के बाद दोबारा प्रयास किया और गिल्लियां उड़ा दीं. रुतुराज डायमंड डक पर आउट होकर पविलियन लौट गए. मैदान में ये नजारा देख पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम हंसने लगी.
अगले बल्लेबाज ईशान किशन ने ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लिया. अगला ओवर मेडेन खेला. फिर आया तीसरा ओवर. मैथ्यू शॉर्ट के हाथ में गेंद. यशस्वी अलग ही टच में. उन्होंने पहली गेंद पर चौका मार दिया. और फिर अगली गेंद पर छह रन बटोर लिए. यह गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर थी. यशस्वी ने स्वीप के जरिए इसे डीप फ़ाइन लेग बाउंड्री के बाहर तैरा दिया.
दो गेंदों पर दस रन आ गए. लेकिन यशस्वी रुकने के मूड में नहीं थे. उन्होंने अगली गेंद भी हिट कर दी. और यहीं ग़लती हो गई. स्लॉट की इस गेंद पर यशस्वी ने शॉट खेला. लेकिन इस शॉट को ऊंचाई नहीं मिली. मिड ऑफ़ पर खड़े स्टीव स्मिथ ने कैच पकड़, उनकी पारी का अंत किया. यशस्वी ने सिर्फ़ आठ गेंद पर 21 रन बनाए. इसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
यशस्वी का विकेट 22 के टोटल पर गिरा. इसके बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने साथ मिल 10 ओवर्स में टीम का टोटल 100 के पार पहुंचा दिया.
वीडियो: गौतम गंभीर की अपनी पुरानी टीम में वापसी, ये है नया रोल