सूर्यवंशी से पहले इन क्रिकेटर्स की उम्र को लेकर उठे हैं सवाल, दूसरे नंबर वाला तो तगड़ा फंसा था!
इंडियन क्रिकेटर की उम्र को लेकर कई बार सवाल उठे हैं. खासकर युवा और अंडर-19 क्रिकेट में. कुछ क्रिकेटर्स तो उम्र की धांधली के चक्कर में पकड़े भी जा चुके हैं.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suravanshi). 13 साल का क्रिकेटर. IPL में इस युवा प्लेयर पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगी. वो IPL ऑक्शन (IPL auction 2025) में खरीदे जाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए. इस बात की चर्चा खूब हो रही है. लेकिन साथ ही चर्चा हो रही है, उनकी उम्र की. सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
कई लोग उनकी उम्र को 13 साल से ज्यादा बता रहे हैं. हालांकि वैभव के पिता ने इस सब बातों को अफवाह करार दिया है. उनके मुताबिक वैभव अभी 13 साल के ही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी इंडियन क्रिकेटर की उम्र को लेकर सवाल उठे हैं. खासकर युवा और अंडर-19 क्रिकेट में. कुछ क्रिकेटर्स तो उम्र की धांधली (Age fraud) के चक्कर में पकड़े भी जा चुके हैं और उन पर बैन भी लगा है. हम आपको Age कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े इन्हीं प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
शुरुआत करते हैं 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो मनजोत कालरा से. इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले कालरा पर उम्र की धांधली का आरोप लगा था. मनजोत पर अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में गलत उम्र बताने का आरोप था. उनके खिलाफ पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने केस दर्ज कराया था. चार्जशीट के मुताबिक मनजोत कालरा की जन्म की असली तारीख 15 जनवरी 1998 है, जबकि BCCI के रिकॉर्ड में उन्होंने अपनी जन्मतिथि 15 जनवरी 1999 बताई. दिल्ली क्रिकेट संघ (DDCA) ने जांच में पाया कि उनके बर्थ सर्टिफिकेट में गड़बड़ी थी. जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने से बैन लगा दिया गया. हालांकि कुछ समय बाद DDCA ने उनके ऊपर लगे बैन को हटा लिया.
रसिख सलाम (Rasikh Salam)अब बात करते हैं जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर रसिख सलाम की. कश्मीर के इस पेसर ने IPL 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू कर काफी सुर्खियां बटोरी. इस दौरान उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच खेलने को भी मिला. हालांकि इसी साल वो उम्र की धांधली में दोषी पाए गए. जिसके बाद BCCI की तरफ से उन पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया. जब उन पर बैन लगा तब वो प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य थे. जो इंग्लैंड में एक सीरीज खेलने के लिए रवाना होने वाली थी. सलाम को टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह प्रभात मौर्य को टीम में शामिल किया गया.
अंकित बावने (Ankit Bawne)अब बात करते हैं महाराष्ट्र के क्रिकेटर अंकित बावने की. जो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 जीतने वाली इंडियन टीम का हिस्सा होते होते रह गए. अंकित के टीम से बाहर होने की वजह रही उम्र का फर्जीवाड़ा. दरअसल बीसीसीआई ने पाया कि बावने बर्थ सर्टिफिकेट पर उनका जन्मदिन 17 दिसंबर, 1992 है, जबकि उनके पासपोर्ट पर DOB 1 सितंबर, 1992 था. बावने ने इस दौरान सफाई दी कि एजेंट की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ. हालांकि उन्हें टीम में नहीं चुना गया और उन्मुक्त चंद को टीम की कप्तानी सौंप दी गई. जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 13 साल के हैं? उनके पिता ने बताया पूरा सच, कहा- 'उनका टेस्ट...'
नीतीश राणा (Nitish Rana)अब बात करते हैं इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रह चुके नीतीश राणा की. जिनकर अंडर-15 टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. सर्टिफिकेट के मुताबिक नीतीश राणा का डेट ऑफ बर्थ 27 दिसंबर 1993 था. लेकिन पुलिस के मुताबिक नीतीश का जन्म 1992 में हुआ था. इसके चलते नीतीश राणा पर एक साल का बैन तक लगा दिया गया था. हालांकि बाद में उन्होंने शानदार वापसी की और इसके बाद IPL में धमाल मचाने के साथ-साथ इंडियन टीम में भी जगह बनाई.
इनके अलावा अमित मिश्रा ने उम्र में घपला को लेकर एक बयान दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी उम्र को एक साल कम बताया था. साल 2003 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मिश्रा के मुताबिक उन्होंने अपनी उम्र तब 21 साल बताई थी, लेकिन उनकी असली उम्र 22 साल थी. मिश्रा के मुताबिक उन्होंने अपने कोच के कहने पर ऐसा किया था.
वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड