The Lallantop
Advertisement

ये इंडिया है... न्यूज़ीलैंड से हार, रोहित ने भर दी हुंकार!

रोहित शर्मा की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वापसी करेगी. कैप्टन हिटमैन ने ये भरोसा जताया है न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मिली हार के बाद. न्यूज़ीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत को आठ विकेट से मात दी. और अब वो सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित को भरोसा- टीम करेगी वापसी (AP)
pic
सूरज पांडेय
20 अक्तूबर 2024 (Updated: 20 अक्तूबर 2024, 18:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम जानते हैं कि वापसी कैसे करनी है. इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद इन्हीं शब्दों से अपनी बातें शुरू की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मिली हार के बाद रोहित ने इंग्लैंड सीरीज़ का ज़िक्र करते हुए वापसी की बातें कीं.

मैच के बाद रोहित बोले,

'मैंने ये बात प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी की थी. ओवरकास्ट कंडिशंस में चैलेंज तो होंगे ही. लेकिन मैंने ये उम्मीद नहीं की थी कि हम 50 रन के अंदर सिमट जाएंगे. आपको क्रेडिट देना होगा. न्यूज़ीलैंड ने बढ़िया बोलिंग की और हमें खूब चैलेंज किया, हम इसे काउंटर करने में नाकाम रहे.'

यह भी पढ़ें: WTC Table Update: न्यूज़ीलैंड से हारा, अब टेबल में किस नंबर पर है भारत?

बता दें कि इस टेस्ट की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के पेसर्स ने कमाल किया. मैट हेनरी और विलियम ओरुकी ने बेहतरीन लाइन-लेंथ पर बोलिंग की. और भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन ही बना पाई. हालांकि रोहित ने उम्मीद नहीं हारी है. वह आगे बोले,

'ऐसे गेम्स हो सकते हैं. हमें समझना होगा कि हमने इस गेम में क्या अच्छा किया. और इसे समझ आगे बढ़ना होगा. ये लड़के पहले भी ऐसे हालात में रह चुके हैं. हम इंग्लैंड के खिलाफ़ 1-0 से पीछे थे. फिर वहां से वापसी कर हमने सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की.'

भारत ने अपनी दूसरी पारी में अच्छा फ़ाइटबैक किया. इस फ़ाइटबैक में सरफ़राज़ खान और ऋषभ पंत का बड़ा रोल रहा. दोनों ने मिलकर 177 रन जोड़े. सरफ़राज़ ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए 150 रन की पारी खेली. जबकि पंत ने 99 रन बनाए. इनकी तारीफ़ में रोहित बोले,

'ऋषभ कुछ रिस्क लेते हैं, लेकिन ये उनके लिए बढ़िया काम करता है. यह एक मैच्यॉर पारी थी. सरफ़राज़ को भी नहीं भूल सकते, उन्होंने अपने सिर्फ़ तीसरे टेस्ट में कमाल की मैच्यॉरिटी दिखाई. जब दिमाग क्लियर होता है, तो आप अच्छा करते हैं.'

तीन टेस्ट की सीरीज़ में अब भारत 1-0 से पीछे है. लेकिन रोहित इससे चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि टीम को पता है कि उन्हें क्या करना है. रोहित बोले,

'ऐसे हालात में क्या करना है, ये बात सबको पता है. अब हमें अगले गेम का इंतजार है.'

पहली पारी में भारत को 46 रन पर समेटने के बाद न्यूज़ीलैंड ने 402 रन बनाए. युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने बेहतरीन शतक लगाया. जबकि डेवन कॉन्वे ने 91 रन की पारी खेली. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में भारत ने 462 रन बनाए. सरफ़राज़ और पंत के अलावा, इस पारी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी पचासे जड़े. हालांकि, इंडिया का लोवर मिडल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया. और टीम बड़ी लीड लेने से चूक गई.

सीरीज़ का अगला टेस्ट 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा. WTC Final 2025 की उम्मीदें कायम रखने के लिए टीम इंडिया को अब बचे हुए दोनों टेस्ट में अच्छा करना होगा. इसके बाद टीम पांच टेस्ट की सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

वीडियो: न्यूज़ीलैंड को 36 साल बाद मिली भारत में जीत, वजह भी जान लीजिए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement