The Lallantop
X
Advertisement

भारतीय हॉकी टीम ने जीती Asian Champions Trophy, फाइनल में चीन को हराया

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर मैच जीता.

Advertisement
India win fifth Asian Champions Trophy hockey title after beating China
भारतीय टीम ने पांचवीं बार इस टाइटल पर कब्जा किया है. (फोटो- हॉकी इंडिया)
pic
प्रशांत सिंह
17 सितंबर 2024 (Published: 18:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम ने Asian Champions Trophy जीत लिया है. टीम ने पांचवीं बार इस टाइटल (India win fifth Asian Champions Trophy) पर कब्जा किया है. जोरदार फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हरा दिया. टीम के लिए एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने किया.

तीसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं

मोकी ट्रेनिंग बेस पर हुए भारत और चीन के बीच फाइनल मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की. पहले क्वार्टर में 7वें मिनट पर चीन को एक लॉन्ग कॉर्नर मिला. लेकिन चीन के खिलाड़ी इसे गोल में नहीं बदल पाए. भारतीय टीम के डिफेंस ने बढ़िया टैकल किया. 10वें मिनट पर भारतीय टीम को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इसे गोल में बदल नहीं पाए. हरमन की ड्रैग फ्लिक चीन के रशर ने ब्लॉक कर दी. लेकिन भारतीय टीम को यहां से मैच में थोड़ा मोमेंटम मिला.

14वें मिनट पर चीन के वैंग ने दो सेव किए. नीलकांत और मनप्रीत के शॉट्स को उन्होंने रोका. पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले चीन को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्णा पाठक ने इसे शानदार तरीके से रोका, और जरमनप्रीत ने इसे क्लियर किया.

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भारतीय टीम ने अटैकिंग तरीके से की. 27वें मिनट पर टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला. अभिषेक ने सुमित को शानदार पास दिया, लेकिन सुमित उस पर कंट्रोल नहीं रख पाए. लेकिन बॉल हरमनप्रीत की तरफ गई, उन्होंने गोल पोस्ट की तरफ हिट लिया, पर बॉल गोल पोस्ट के निचले हिस्से से लगकर बाहर चली गई. पहले हाफ तक दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हुईं. स्कोर 0-0 रहा.

ये भी पढ़ें- बुमराह के बाद आर अश्विन ने विराट कोहली का नाम न लेकर गलत कर दिया!

भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन चीन ने भी प्रेशर बनाए रखा. चीन को मिले पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय टीम ने टैकल कर लिया. इसके कुछ देर बाद चीन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसे भी गोल में कन्वर्ट नहीं कर सकी. अमित रोहिदास का शानदार क्लीयरेंस आया. तीन क्वार्टर खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा.

जुगराज ने किया गोल

मैच के आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने ठोस शुरुआत की. 51वें मिनट पर डेडलॉक टूटा. हरमनप्रीत ने जुगराज को डी के अंदर शानदार पास दिया. जुगराज ने भी कोई गलती नहीं की, और गेंद को सीधे गोल पोस्ट के अंदर डाल दिया. भारत मैच में अब 1-0 की बढ़त बना चुका था. चीन को अब थोड़ा डिफेंसिव होना पड़ा. भारत पर दबाव बनाने की कोशिश भी हुई, गोल की तलाश में टीम ने मैदान से गोलकीपर को भी हटा लिया. लेकिन मैच में उनकी तरफ से इक्वलाइज़र नहीं आया. भारत ने मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया.

इससे पहले टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने तीसरा स्थान हासिल किया. पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर मैच जीता. पाकिस्तान की टीम तीन बार ये टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है. कोरिया ने एक बार इसे जीता है.

वीडियो: भारतीय टीम ने फिर जीता ब्रॉन्ज मेडल, लल्लनटॉप न्यूजरूम में माहौल कैसा रहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement