The Lallantop
Advertisement

रोहित ने दिलाई अच्छी शुरुआत, फिर लड़खड़ाई टीम इंडिया, कितने स्कोर पर जीत पक्की?

भारत ने 27 ओवरों में 140 रनों का आंकड़ा छुआ. तीन विकेट जाने के बाद विराट कोहली और KL राहुल की जोड़ी संभल कर रन बंटोर रही है.

Advertisement
india vs australia world cup final match updates 80 runs in ten overs rohit shubhman shreyas out
पहले दस ओवर में टीम इंडिया ने 80 रन बनाए (फोटो- AP)
pic
ज्योति जोशी
19 नवंबर 2023 (Published: 16:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत रनों के हिसाब से तो सही रही, लेकिन विकेट्स के मामले में टीम कुछ पीछे होती दिख रही है. पहले दस ओवर में टीम ने 80 रन बनाए. हालांकि इस दौरान टीम के तीन बेहतरीन खिलाड़ी आउट भी हो गए. पहले शुभमन गिल, फिर कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर. 

भारत ने 27 ओवरों में 140 रनों का आंकड़ा छू लिया है. तीन विकेट जाने के बाद विराट कोहली और KL राहुल की जोड़ी संभलकर रन बंटोर रही है. टॉस जीतने और बॉलिंग करने के फैसले को लेकर पैट कमिंस ने कहा था कि पिच देखने में सूखी लग रही है और ये दूसरी इनिंग में बैटिंग के लिए बेहतर होगी. इधर, रोहित शर्मा ने बताया कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. 

अहमदाबाद में टीमों का प्रदर्शन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए 32 वनडे मैचों में से 17 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं. 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली कोई भी टीम यहां 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक छह वनडे मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसने जीत हासिल की है. अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक बार जीत मिली है. वहीं चेज करते हुए टीम इंडिया ने तीन बार जीत हासिल की है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 150 वनडे मुकाबलों में टक्कर हुई है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 मौच जीते हैं. जबकि भारत ने 57 जीत हासिल की हैं. 10 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए. ODI वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 13 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आठ बार जीत हासिल की और भारत ने पांच बार. 

2003 वाला वर्ल्ड कप 

2003 वाले वर्ल्ड कप में भी फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से हुआ था. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में रिकी पोंटिंग की टीम ने भारत को हराया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे. पोंटिंग ने 121 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 140 रन बनाए. डेमियन मार्टिन ने 84 गेंदों पर 88 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 39.2 ओवर में 234 रन पर आउट किया. वीरेंद्र सहवाग ने 81 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. भारत ने 1983 और 2011 में ये वर्ल्ड कप जीता था.

वीडियो: इंडिया बनाम आस्ट्रेलिया प्रीव्यू, विश्व कप फाइनल लाइट शो देखकर मौज आ जाएगी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement