The Lallantop
Advertisement

डिफेंसिव, नेगेटिव... रोहित की कप्तानी पर भड़के शास्त्री-वॉन जैसे दिग्गज

रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़े सवाल हैं. गाबा टेस्ट में जब ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों को कूट रहे थे, उस वक्त रोहित विकेट लेने की जगह, नेगेटिव फ़ील्ड सेटिंग पर काम कर रहे थे. ऐसा दिग्गजों का दावा है.

Advertisement
Rohit, Rishabh, Virat, Rahul
रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिर उठ रहे हैं सवाल (AP)
pic
सूरज पांडेय
16 दिसंबर 2024 (Published: 12:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा की कप्तानी फिर से सवालों के घेरे में है. संडे, 15 दिसंबर को ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से भारतीय बोलर्स को धुना. और इस धुनाई के दौरान भारतीय टीम एक बार फिर से क्लूलेस दिखी. हेड ने भारत के खिलाफ़ लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ दिया. इस दौरान रोहित शर्मा के कुछ फैसलों ने रवि शास्त्री और माइकल वॉन जैसे दिग्गजों को भी चौंका दिया.

अपने शतक के क़रीब पहुंचे हेड ने एक कट शॉट इतना तेज मारा, कि बल्लेबाज से 20 मीटर दूर खड़े विराट कोहली को हिलने का मौका भी नहीं मिला. गेंद उनके क़रीब से गुजर गई. इन्हीं सबके दौरान रोहित की फ़ील्ड प्लेसमेंट्स से दिग्गज बहुत नाखुश दिखे. शास्त्री ने कहा कि हेड के खिलाफ़ फ़ील्डर्स की प्लेसमेंट साफ बता रही है कि भारतीय टीम, संभावित विकेट के लिए बाउंड्री खाने का रिस्क नहीं लेना चाह रही. कॉमेंट्री कर रहे शास्त्री बोले,

'जब आप फ़ील्डिंग देखते हैं, समझ आता है कि इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. मैंने कुछ वक्त पहले कहा था कि शायद आइडिया रन रोकने का होगा. अगर इसी में विकेट आ जाए तो बढ़िया. लेकिन आप इस फ़ील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया को नहीं रोक सकते हैं. ये दोनों प्लेयर्स जिस तरह से खेल रहे हैं, खासतौर से हेड, वो तो हर ओवर में एक बाउंड्री मारना चाह रहा है.

इस बात में कोई शक़ नहीं है. वह ऐसा करेंगे भी. लेकिन समस्या तब शुरू होगी जब पांच प्लेयर्स बाउंड्री पर हों और वह इसके बावजूद बाउंड्री मार ले जाएं, वह आसानी से हर ओवर में सात से आठ रन बना रहे हैं. उन्हें ये रन बनाने भी दिए जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी, अब सफाई में क्या बोलीं भारतीय मूल की कॉमेंटेटर?

वहीं वॉन ने रोहित की आलोचना इसलिए की, क्योंकि वह बहुत देर तक एक प्लान पर नहीं रुक रहे थे. वॉन बोले,

'वह एक टैक्टिस पर लंबे वक्त तक नहीं रुक रहे हैं. क्या वो हेड के बल्ले का किनारा लेने की फ़िराक में हैं? वो बाउंसर क्यों हीं ट्राई करते. वो ऑफ़ साइड पैक करके फ़ुल और वाइड गेंदें क्यों नहीं डाल रहे?'

फ़ॉक्स क्रिकेट पर ही बात करते हुए कैरी ओ'कीफ़ ने कहा कि रोहित शर्मा बहुत नेगेटिव फ़ील्डिंग लगा रहे हैं. वह बोले,

'मुझे नहीं लगता कि कप्तान के रूप में आज रोहित शर्मा का बेस्ट दिन था. वह कहेंगे कि पिच बहुत अच्छी थी, हम बाउंड्री पर फ़ील्डर्स को लगा रन रोकने के चक्कर में थे. लेकिन आपको ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर बना, उनके विकेट्स लेने पड़ेंगे.'

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. हेड ने 152 रन का योगदान दिया. जबकि स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली. विकेट-कीपर एलेक्स कैरी ने 70 रन जोड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. नितीश रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में भारतीय टीम ने बारिश के चलते खेल रुकने तक 48 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. केएल राहुल 30 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क ने दो, जबकि पैट कमिंस और जॉश हेज़लवुड ने एक-एक विकेट लिया.

वीडियो: IND vs AUS: मैथ्यू हेडेन को गुस्सा क्यों आया? सिराज ने ट्रिक लगाकर लाबुशेन को आउट किया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement