The Lallantop
Advertisement

बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या कह दिया!

जसप्रीत बुमराह. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत के बेस्ट प्लेयर. बुमराह ने गाबा में भी फ़ाइव विकेट हॉल ले लिया है. लेकिन इसी दौरान एक कॉमेंटेटर ने उन पर नस्लभेदी टिप्पणी कर दी.

Advertisement
Jasprit Bumrah
बुमराह पर हुई नस्लभेदी टिप्पणी (AP)
pic
सूरज पांडेय
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 20:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी हुई है. जी हां, गाबा टेस्ट के दूसरे दिन एक कॉमेंटेटर ने बुमराह पर ऐसा कॉमेंट किया. यह कॉमेंट दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में हुआ. जब बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बड़े झटके दिए. बुमराह इस सीरीज़ में अभी तक भारत के बेस्ट प्लेयर रहे हैं.

उन्होंने पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने हुए पंजा खोला. भारत को 295 रन की बड़ी जीत दिलाई. और फिर एडिलेड में हुए पिंक बोल टेस्ट में भी वह भारत के बेस्ट प्लेयर रहे. और फिर संडे, 15 दिसंबर को उन्होंने करियर का 12वां फ़ाइव विकेट हॉल लिया. यह एशिया से बाहर बुमराह का दसवां फ़ाइव विकेट हॉल था. इस मामले में वह भारत के बेस्ट बोलर बन गए हैं. बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ा. उन्होंने नौ बार ये कारनामा किया है.

हालांकि, उनकी इस बोलिंग के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने सेंचुरीज जड़ दी. दूसरे दिन के ओपनिंग स्पेल की बात करते हुए फ़ॉक्स क्रिकेट पर ऑस्ट्रेलियन लेजेंड ब्रेट ली ने बुमराह की खूब तारीफ की. वह बोले,

'बुमराह, आज के दिन पांच ओवर्स में चार रन देकर दो विकेट. यही टोन है, और आप पूर्व कप्तान से यही उम्मीद करते हैं.'

इसी बात के जवाब में इंग्लैंड के लिए खेल चुकीं ईशा गुहा ने नस्लभेदी टिप्पणी कर दी. उन्होंने बुमराह को प्राइमेट बुलाया. ईशा बोली,

'वह MVP हैं, है कि नहीं? मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए सारा काम करेंगे. और इसीलिए इस टेस्ट के बिल्ड-अप के दौरान उन पर बहुत सारा फ़ोकस था.'

बता दें कि प्राइमेट शब्द आपत्तिजनक माना जाता है. क्योंकि इसका अर्थ ऐसे जानवर से होता है जो मनुष्यों जैसा दिखे. हालांकि इसका एक अर्थ नेता या रहनुमा भी होता है. लेकिन ज्यादातर बार यह मनुष्यों जैसे दिखने वाले जानवरों के लिए ही प्रयोग होता है. और साल 2008 में ऐसा ही कुछ बोलना हरभजन सिंह को बहुत भारी पड़ा था. यही मामला बाद में मंकीगेट कहा गया.

यह भी पढ़ें: मेरे पास ब्लू प्रिंट...हेड ने खुद बताया, इंडिया के खिलाफ कैसे बना लेते हैं इतने रन!

सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम ने आरोप लगाया कि हरभजन ने उनके प्लेयर एंड्रयू सायमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की. दावा था कि हरभजन ने सायमंड्स को मंकी कहा. जबकि भारतीय टीम का दावा था कि हरभजन ने हिंदी की एक कुख्यात गाली दी थी. हरभजन पर इसके लिए तीन मैच का सस्पेंशन भी लगा.

लेकिन भारत ने इसका जमकर प्रतिरोध किया. बात यहां तक बढ़ी कि लगा ये टूर ही कैंसल हो जाएगा. ICC में अपील भी की गई. जिसके बाद भज्जी पर लगा बैन हटा लिया गया. बाद में दोनों प्लेयर्स ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए एकसाथ खेला भी. लेकिन सायमंड्स का कहना था कि इस कॉमेंट से उन्हें बहुत तकलीफ हुई थी.

बात गाबा टेस्ट की करें तो यहां दो दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड ने 152 जबकि स्टीव स्मिथ ने 101 रन का पारी खेली. एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए बुमराह ने पांच विकेट निकाले. जबकि सिराज और नितीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: बुमराह की गेंदबाजी से हरभजन सिंह प्रभावित हुए, अजमल ट्रोल हो गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement