The Lallantop
Advertisement

बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी, अब सफाई में क्या बोलीं भारतीय मूल की कॉमेंटेटर?

जसप्रीत बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी हुई थी. गाबा टेस्ट के दौरान, ऑन-एयर एक कॉमेंटेटर ने उन्हें प्राइमेट बुलाया. और अब भारतीय माता-पिता की संतान, इस अंग्रेज कॉमेंटेटर ने अपनी बातों के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Travis Head, Isa Guha
बुमराह पर ईशा ने की थी नस्लभेदी टिप्पणी (AP, Fox Screengrab)
pic
सूरज पांडेय
16 दिसंबर 2024 (Published: 11:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने माफी मांगी है. वजह आप जानते ही हैं. ईशा ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन, जसप्रीत बुमराह को प्राइमेट बुलाया था. इस बात पर बहुत विवाद हुआ. लोगों ने ईशा को जमकर सुनाया. जिसके बाद उन्होंने फ़ॉक्स क्रिकेट पर ही माफी मांगी.

ईशा ने दूसरे दिन के पहले सेशन में बुमराह की बोलिंग देख, कॉमेंट्री के वक्त कहा था,

'वह MVP हैं, है कि नहीं? मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो भारत के लिए सारा काम करेंगे. और इसीलिए इस टेस्ट के बिल्ड-अप के दौरान उन पर बहुत सारा फ़ोकस था.'

यह भी पढ़ें: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या कह दिया!

साल 2008 के मंकीगेट विवाद को देखते हुए प्राइमेट शब्द पर कई लोगों ने आपत्ति जताई. इस विवाद के बाद तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ईशा ने माफी मांगी. उन्होंने कहा,

'कल कॉमेंट्री के दौरान मैंने एक शब्द का प्रयोग किया जिसे अलग-अलग तरीकों से लिया जा सकता है. सबसे पहले तो मैं किसी भी अपमान के लिए माफी मांगना चाहती हूं. जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है, तो मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं. और अगर आप पूरी बात सुनें, तो मैं बस भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और ऐसे व्यक्ति की जमकर तारीफ करना चाह रही थी, जिसकी मैं बहुत बड़ी फ़ैन हूं.'

ईशा ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें उस शब्द के प्रयोग के लिए बहुत दुख है. वह बोलीं,

'मैं समानता की समर्थक हूं. मैं ऐसी व्यक्ति हूं जिसने अपना करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचने में बिताया है. मैं बुमराह की उपलब्धियों की विशालता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन मैंने गलत शब्द चुना है. और इसके लिए मुझे गहरा खेद है.'

ईशा ने खुद के साउथ एशियन मूल का होने की दुहाई भी दी. भारतीय माता-पिता की संतान ईशा बोलीं,

'मैं भी साउथ एशियन मूल की हूं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि इसमें कोई अलग इरादा या दुर्भावना नहीं थी. मुझे उम्मीद है कि यह घटना, अब तक हुए बेहतरीन टेस्ट मैच पर हावी नहीं होगी. और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह मैच आगे कैसे बढ़ता है. एक बार फिर, मैं वाकई बहुत-बहुत माफी चाहती हूं.'

बता दें कि ईशा के माता-पिता कोलकाता के रहने वाले थे. ईशा के जन्म से कई बरस पहले ये लोग इंग्लैंड शिफ़्ट हो गए थे. बात इस टेस्ट की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक हुए पूरे गेम पर कब्जा जमा रखा है. इन्होंने अपनी पहली पारी में 445 रन बना डाले थे. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक, जबकि एलेक्स कैरी ने अर्ध-शतक जड़ा. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह, मोहम्मद सिराज ने दो, नितीश रेड्डी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में भारतीय बल्लेबाज फिर से नाकाम रहे. बारिश के चलते कई दफ़ा मैच रुकने के बीच भारत ने सिर्फ़ 48 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. मिचल स्टार्क ने दो, जॉश हेज़लवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट निकाला. बारिश के चलते गेम रुका तब केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद थे.

वीडियो: बुमराह पर गाबा में नस्लभेदी टिप्पणी, कॉमेंटेटर ने क्या बोल दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement