पहले कूटा, फिर यशस्वी ने क्या बोल ले लिया स्टार्क से अपने साथी का बदला!
यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कमाल की बैटिंग की. और साथ ही स्लेजिंग में भी खूब एक्टिव दिखे. यशस्वी ने 'बहुत तेज' बोलर मिचल स्टार्क को बल्ले के बाद मुंह से भी शांत कर दिया.
मिचल स्टार्क. ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बोलर हैं. पर्थ टेस्ट में बहुत देर तक बैटिंग भी करके गए हैं. और इसी बैटिंग के दौरान, उन्होंने भारतीय टीम के युवा बोलर हर्षित राणा को धमकी भी दी. और जल्दी ही उन्हें हंसी-मजाक में आई इस धमकी का जवाब भी मिल गया. हालांकि, ये जवाब हर्षित की जगह टीम इंडिया के दूसरे युवा ने दिया.
दरअसल स्टार्क की बैटिंग के दौरान हर्षित लगातार शॉर्ट-पिच गेंदें डाल रहे थे. और इसी दौरान स्टार्क ने उनसे कहा,
'हर्षित, मैं तुमसे तेज बोलिंग करता हूं. मेरी याददाश्त भी अच्छी है.'
यह भी पढ़ें: बीच मैच हर्षित को धमका रहे थे स्टार्क, लेकिन अंत में अपने ही 'साथी' ने किया कुछ ऐसा…
उस वक्त तो हर्षित हंसकर रह गए. और अपनी बोलिंग जारी रखी. बाद में स्टार्क का विकेट भी लिया. लेकिन उनके साथी यशस्वी को ये बात याद रही. पहली पारी में 46 रन की लीड लेने के बाद भारतीय टीम दोबारा बैटिंग के लिए आई. मिचल स्टार्क AKA बहुत तेज बोलर के हाथ में गेंद थी. यशस्वी बैटिंग कर रहे थे. 19वां ओवर प्रगति पर था. भारत ने बिना विकेट खोए 72 रन बना लिए थे. यशस्वी 37 और राहुल 27 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. स्टार्क के इस ओवर की दूसरी गेंद पर तीन और तीसरी गेंद पर चौका आ चुका था. फिर दो गेंदें लगातार डॉट गईं. और पांचवीं गेंद डाल, जब स्टार्क वापस जा रहे थे. तभी यशस्वी ने कहा,
'बहुत धीमी फेंक रहे हो भाई.'
बेचारे स्टार्क, जाते-जाते हंसकर चले गए. और कहते ही क्या, विकेट वगैरह तो मिल नहीं रहे. इंडिया वाले रन भी सही स्पीड से जोड़ रहे. बढ़िया गें चल रहा. फ़ील्डर्स के कंधे झुके थे. और ईंट का जवाब पत्थर से मिल गया. ऐसे में बेचारा बोलर क्या करता. चला गया. यशस्वी का ये डायलॉग देखते ही देखते वायरल हो गया. उनकी IPL फ़्रैंचाइज़ राजस्थान रॉयल्स ने इसे लेकर X पर पोस्ट भी कर दिया. इन्होंने यशस्वी-स्टार्क की तस्वीर डाल लिखा,
‘142 की स्पीड वाली गेंद पर जायसवाल’
इस बैंटर से अलग पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है. पहली पारी में 150 रन पर सिमटी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों की ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी हो गई है. इस लिस्ट में इनसे आगे बस गावस्कर और श्रीकांत की जोड़ी है. इन्होंने 1986 में 191 रन जोड़े थे.
पर्थ टेस्ट में अब भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो चुकी है. टीम इंडिया ने अभी तक एक भी विकेट नहीं खोया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से बैकफ़ुट पर है. और इस बात की पूरी संभावना है कि भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत के साथ करेगा.
वीडियो: रोहित-गंभीर का गजब फैसला, सुनील गावस्कर तारीफ में क्या बोले?