The Lallantop
X
Advertisement

गावस्कर के साथ धोखा, लीगल एक्शन की धमकी देते हुए बोले- मैंने तो...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी शुरू हो चुकी है. और पहले ही टेस्ट में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ धोखाधड़ी हो गई. गुस्साए गावस्कर ने एक वीडियो जारी कर धोखाधड़ी करने वालों पर लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है.

Advertisement
Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर के नाम से छापा फ़र्जी आर्टिकल (India Today File)
pic
सूरज पांडेय
23 नवंबर 2024 (Published: 17:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर के साथ धोखाधड़ी हो गई है. इस बात से सनी पाजी बहुत गुस्सा हैं. उन्होंने एक वीडियो रिलीज़ कर इस मसले पर कड़ा कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी है. दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दौरान, गावस्कर के नाम से कुछ बातें वायरल हो रही थीं. गावस्कर का दावा है कि उन्होंने ऐसी बातें कभी नहीं कीं.

सारा बवाल शुरू हुआ शुक्रवार की शाम से. टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया था. तभी एक वेबसाइट ने गावस्कर के नाम से एक कॉलम छापा. इस कॉलम का टाइटल था,

'नेतृत्व का एक नया युग: बुमराह की कप्तानी और कोहली के नेतृत्व ने टीम इंडिया को पुनर्जीवित किया.'

यह भी पढ़ें: पहले कूटा, फिर यशस्वी ने क्या बोल ले लिया स्टार्क से अपने साथी का बदला!

इस कॉलम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ़ हुई थी. साथ ही टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के लिए कड़े शब्दों का भी प्रयोग हुआ था. गावस्कर का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई कॉलम नहीं लिखा. अपने इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में गावस्कर कहते हैं,

'हाय, मैं सुनील गावस्कर हूं. और कहना चाहता हूं कि एक वेबसाइट ने मेरे नाम से आर्टिकल छापा है. मैं कहना चाहता हूं कि ये पूरी तरह से फ़र्जी है. मैंने इसमें कोई योगदान नहीं दिया है. और मैं इस वेबसाइट से कहना चाहता हूं कि इसे तुरंत हटाया जाए. माफी मांगी जाए. अगर आप ये तुरंत नहीं करते हैं, मैं ये मामला अपनी लीगल टीम के सुपुर्द कर दूंगा. इस आर्टिकल के एक शब्द पर भरोसा ना करें. यह पूरी तरह से फ़र्जी आर्टिकल है.'

दरअसल इस आर्टिकल में गावस्कर के हवाले से लिखा था,

'कोहली का टीम की एनर्जी पर पूरा कंट्रोल है जबकि बुमराह एक कप्तान के रूप में अपनी प्रवृत्ति पर यकीन कर रहे हैं. इस साझेदारी से खूब फायदा हो रहा है. बुमराह और कोहली की बेजोड़ इंटेंसिटी ने टीम के एटिट्यूड को बदलकर रख दिया है. साथ मिलकर इन दोनों ने टीम में गर्व और उद्देश्य का भाव भर दिया है. विडंबना है कि रोहित शर्मा का ना रहना, इंडियन क्रिकेट के लिए अप्रत्यक्ष कृपादान बन गया है.'

बात इस टेस्ट की करें तो दो दिन के बाद भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. टीम इंडिया के पास बिना किसी नुकसान के 218 रन की लीड ले ली है. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. खेल के दूसरे दिन भारत ने बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए थे. पहली पारी में ये टीम 150 रन पर सिमटी थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया वाले 104 रन ही बना पाए.

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय बोलर्स ने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को उनकी ही जमीन पर सांस नहीं लेने दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क ने सबसे ज्यादा, 26 रन बनाए. जबकि विकेट-कीपर एलेक्स कैरी ने 21 रन का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड और मैकस्वीनी ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. बुमराह ने सबसे ज्यादा, पांच विकेट निकाले. तीन विकेट हर्षित राणा और दो विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गए.

वीडियो: बीच मैच में हर्षित को धमका रहे थे स्टार्क, लेकिन अंत में पूरा बदला ले लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement