Ind vs Aus Perth Test में 'गंभीर' कॉल, सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई!
Ind vs Aus, Border Gavaskar Trophy शुरू हो गई है. पहले टेस्ट के पहले ही दिन, सुनील गावस्कर हेड कोच गौतम गंभीर पर गुस्सा हो गए. सनी पाजी ने रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा का ज़िक्र करते हुए गंभीर को सुना दिया.
India vs Australia, Border Gavaskar Trophy शुरू हो गई है. टीम इंडिया Perth में चल रहे पहले टेस्ट में पहले बैटिंग कर रही है. इस मैच में कैप्टन जसप्रीत बुमराह और हेड कोच गौतम गंभीर ने दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराया है. हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी. सोशल मीडिया पर इन दो नए खिलाड़ियों के साथ टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी खूब चर्चा हो रही है.
इसी चर्चा में शामिल पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हेड कोच गौतम गंभीर से गुस्सा हो गए. दरअसल, इस मैच में कैप्टन-कोच की जोड़ी ने रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी को नहीं चुना. वाशिंगटन सुंदर एकलौते स्पिनर के तौर पर टीम में आए. और यही बात सनी पाजी को पसंद नहीं आई.
ये भी पढ़ें - BGT 2024: जडेजा-अश्विन बाहर, गिल हुए चोटिल, ऐन मौके पर इन दो प्लेयर्स का हुआ डेब्यू
कॉमेंट्री के दौरान सनी पाजी बोले,
'अश्विन और जडेजा के ना खेलने से बहुत शॉक्ड हूं. टेस्ट मैच में उन दोनों ने मिलकर 900 विकेट्स निकाले हैं. वो ऐसे बोलर्स नहीं हैं जो सिर्फ इंडिया में या सब-कॉन्टिनेंट कंडीशन में ही खेल सकें. वो बहुत चालाक बोलर्स हैं, वो बहुत अनुभवी बोलर्स हैं. अगर वो आपको विकेट्स भी नहीं दिलाते, तब वो अपनी चालाकी से भरी गेंदबाजी से स्कोरिंग रेट को कम कर सकते हैं.
मैंने सोचा था कि इन ऑस्ट्रेलियन विकेट्स पर, जहां बड़ी बाउंड्री हैं, वो लोग (मैनेजमेंट) इन दोनों के साथ जाएंगे. लेकिन ये नया मैनेजमेंट हैं, इनकी नई सोच है. वो नितीश कुमार रेड्डी के साथ गए, जो कि प्रॉमिसिंग क्रिकेटर है, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन क्या वो टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं?'
नितीश कुमार रेड्डी के सेलेक्शन को 'उम्मीद' में किया गया सेलेक्शन बताते हुए सनी पाजी आगे बोले,
'उन्होंने बहुत सारे फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं. तो साफ तौर पर, मुझे लगता है कि नितीश का सेलेक्शन उम्मीद में ज्यादा है. इससे कम कुछ नहीं. सभी इंडियन क्रिकेट फॉलोअर्स की तरह, मैं भी उम्मीद करूंगा कि ये सफल रहे.'
अब आपको थोड़ा सा पहले सेशन का हाल भी बताते चलते हैं. इस टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस फैसले ने सभी फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स को भी चौंकाया. कप्तान बुमराह ने अपने बैटर्स से जैसी ओपनिंग की उम्मीद की थी, वैसा वो बिल्कुल नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल शून्य, देवदत्त पडिक्कल शून्य और विराट कोहली कुल पांच रन बनाकर पविलियन लौट गए.
सॉलिड दिख रहे केएल राहुल भी 74 गेंदों में 26 रन बनाकर पविलियन लौट गए. मैच का पहला सेशन 51 रन पर चार विकेट के नुकसान पर खत्म हुआ. मिचल स्टार्क और जॉश हेजलवुड ने दो-दो विकेट्स बांटे. ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे. लेकिन जुरेल भी दूसरे सेशन की शुरुआत में ही आउट हो गए. उन्होंने 11 रन का योगदान दिया.
वीडियो: BCCI से IPL की किस बात पर नाराज़ हैं Ricky Ponting?