पर्थ में पंजा, बोलर्स की लिस्ट में सबसे आगे निकले जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह अपनी कप्तानी में कमाल कर रहे हैं. इन्होंने पर्थ टेस्ट में पंजा खोल, तमाम रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखा लिया है. बुमराह अब एंडरसन, जहीर खान और एलन डॉनल्ड जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं.
जसप्रीत बुमराह. ऐतिहासिक बोलर. पर्थ टेस्ट में इंडिया की कप्तानी करते हुए इन्होंने मजे ही कर दिए. पहली पारी में सिर्फ़ 150 रन पर सिमटी भारतीय टीम 46 रन की लीड ले पाई, इसमें बुमराह का बड़ा रोल था. और इसके साथ ही इन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चल रहे इस टेस्ट के पहले ही दिन बुमराह ने चार विकेट निकाल लिए थे. और फिर दूसरे दिन, अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर इन्होंने एलेक्स कैरी को भी निपटा दिया. कैरी, इस पारी में बुमराह के पांचवें शिकार बने. बुमराह की गेंद पर कैरी का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका.
यह भी पढ़ें: बीच मैच हर्षित को धमका रहे थे स्टार्क, लेकिन अंत में अपने ही 'साथी' ने किया कुछ ऐसा…
कैरी WTC की मौजूदा साइकल में बुमराह के 50वें शिकार हैं. बुमराह WTC की एक साइकल में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय पेस बोलर भी हैं. इनसे पहले भारत के लिए सिर्फ़ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ही ऐसा कर पाए थे. अश्विन ने WTC की तीनों साइकल्स में 50 से ज्यादा विकेट निकाले हैं. जबकि जडेजा ने मौजूदा साइकल में 50 विकेट्स का आंकड़ा पार किया है.
इन पांच विकेट्स के साथ ही बुमराह साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर भी बन गए. सभी फ़ॉर्मेट्स में साल 2024 के 18 मैचेज़ में बुमराह ने 61 विकेट निकाले हैं. इस लिस्ट में बुमराह के बाद श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा का नंबर आता है. हसरंगा ने 28 मैच में 60 विकेट निकाले हैं.
पर्थ में आया फ़ाइव विकेट हॉल, बुमराह के करियर का 11वां फ़ाइव विकेट हॉल है. उन्होंने नौ बार घर से बाहर एक पारी में पांच टेस्ट विकेट्स लिए हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ में दो-दो, जबकि साउथ अफ़्रीका में तीन बार फ़ाइव विकेट हॉल लिया है. घर से बाहर सबसे ज्यादा बार फ़ाइव विकेट हॉल लेने के मामले में बुमराह ने जेम्स एंडरसन, ज़हीर खान और एलन डॉनल्ड जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
अब बुमराह ईशांत शर्मा और एंडी रॉबर्ट्स के बराबर आ गए हैं. इस मामले में सबसे आगे न्यूज़ीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हैडली हैं. इन्होंने न्यूज़ीलैंड से बाहर 21 फ़ाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. ओवरऑल हैडली ने 36 बार एक टेस्ट पारी में पांच विकेट निकाले थे. विज़्डन के मुताबिक, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और सिडनी बार्न्स जैसे दिग्गजों ने घर से बाहर 15 या इससे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट निकाले हैं. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अब इस मामले में बुमराह से आगे सिर्फ़ कपिल देव हैं. कपिल पाजी ने घर से बाहर 12 बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.
पर्थ टेस्ट पर लौटें तो कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पर्थ की उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज 150 रन ही जोड़ पाए. लगा कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से मैच पर पकड़ बना लेगा. लेकिन कप्तान साब का प्लान अलग था. इन्होंने अपने बोलर्स के साथ मिलकर इस छोटे स्कोर पर भी भारत को 46 रन की लीड दिला दी. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाया. जवाब में अपनी दूसरी पारी में भारतीय ओपनर्स ने कमाल का खेल दिखाया. और पहले विकेट के लिए सौ से ज्यादा रन जोड़ डाले.
वीडियो: नहीं सुनी गांगुली की बात, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में पहले दिन जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी