The Lallantop
X
Advertisement

CSK हेटर गंभीर... पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन हेड कोच पर क्यों बरसे फ़ैन्स?

गौतम गंभीर से CSK फ़ैन्स बहुत गुस्सा हैं. पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले ही लोगों ने गंभीर पर हमले करने शुरू कर दिए. गुस्साए फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर गंभीर को धोनी की टीम का हेटर करार दे दिया.

Advertisement
Gautam Gambhir, Virat Kohli, Jadeja, Dhoni
धोनी की टीम के प्लेयर्स को पसंद नहीं करते हैं गंभीर? (PTI, Screengrab)
pic
सूरज पांडेय
22 नवंबर 2024 (Published: 15:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पर्थ टेस्ट की पहली पारी. भारतीय बैटिंग बुरी तरह नाकाम रही. ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. लंच पर जाने से पहले टीम ने चार बड़े विकेट गंवा दिए. लेकिन इन विकेट्स से पहले ही सोशल मीडिया पर अलग आंधी आ चुकी थी. लोगों ने चीफ़ कोच गौतम गंभीर को घेरना शुरू कर दिया था. क्या था ये मसला, बताएंगे पहले एक रीकैप.

मिचल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों को वापस भेजना शुरू किया. सबसे पहले यशस्वी जायसवाल गए. और फिर जॉश हेज़लवुड ने देवदत्त पडिक्कल के बाद विराट कोहली को भी निपटा दिया. स्टार्क ने केएल राहुल का संघर्ष खत्म किया. लंच के बाद भी ऑस्ट्रेलियन बोलर्स का दबदबा जारी रहा. मिच मार्श ने आते ही ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर के विकेट्स ले लिए.

यह भी पढ़ें: बुमराह X कमिंस और टूट गया सन 47 से चला आ रहा सिलसिला!

35 ओवर से पहले ही भारत ने छह विकेट गंवा दिए. इसके साथ ही गंभीर की आलोचना बढ़ने लगी. हालांकि इस आलोचना का एक पक्ष और था. कई फ़ैन्स गंभीर के सपोर्ट में भी थे. दरअसल इस टेस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का एक भी प्लेयर नहीं खेल रहा. टेस्ट टीम के रेगुलर, रविंद्र जडेजा को गंभीर ने इस टेस्ट से बाहर बिठा रखा है.

तीन पेसर्स के साथ टीम ने नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया. वह टीम के इकलौते स्पिनर हैं. इसी बात पर KKR के एक फ़ैन ने एक तस्वीर के साथ X पर पोस्ट किया,

'किसी भी फ़ॉर्मेट की भारतीय टीम में चेन्नई का एक भी प्लेयर नहीं है. वेल डन गौतम गंभीर.'

इन्होंने इस पोस्ट में एक मीम भी लगाया. जिसमें पार्लियामेंट से गंभीर की बोलते हुए तस्वीर लगी थी. और साथ में लिखा था,

‘मैं गौतम गंभीर शपथ लेता हूं कि एक भी CSK प्लेयर को इंडियन क्रिकेट टीम में रहने नहीं दूंगा.’

एक और फ़ैन ने पोस्ट किया,

'CKS प्लेयर्स से इतनी नफ़रत. गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में 43.75 के बैटिंग ऐवरेज़ और 21.78 के बोलिंग ऐवरेज़ वाले रविंद्र जडेजा को ड्रॉप कर दिया.'

एक फ़ैन ने भविष्यवाणी करते हुए पोस्ट किया,

'अगर CSK किसी तरह से ऑक्शन में सिराज या सुंदर को हासिल कर लेता है, तो शायद चौथी पारी में हमें गंभीर बोलिंग करते दिख जाएं.'

भारत ने पहली पारी में कुल 150 रन बनाए. डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 41 रन का योगदान दिया. जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए. केएल राहुल के खाते में 26 रन रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेज़लवुड सबसे सफल बोलर रहे. इन्होंने चार विराट निकाले. मिचल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचल मार्श ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया का हाल भी बुरा ही रहा. जसप्रीत बुमराह के साथ मिल मोहम्मद सिराज ने इनके बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. दिन का खेल खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 67 रन बनाए थे. बुमराह ने चार, सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट निकाला. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया वाले अभी भी 83 रन पीछे हैं.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया से हारे तो होगा गंभीर का गेम ओवर....लक्ष्मण की लगेगी लॉटरी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement