The Lallantop
Advertisement

पर्थ हारने से पहले ही पड़ी फूट, ऑस्ट्रेलिया की टीम पर गिलक्रिस्ट का बड़ा खुलासा!

पर्थ टेस्ट में भारत ने 295 रन की बड़ी जीत दर्ज की है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया वाले इस हार से पहले ही सरेंडर कर गए थे. इतना ही नहीं, इन लोगों में फूट भी पड़ गई थी. ऐसा एडम गिलक्रिस्ट को लगता है.

Advertisement
AUSvsIND
ऑस्ट्रेलिया में पड़ गई है फूट? (AP File)
pic
सूरज पांडेय
25 नवंबर 2024 (Updated: 25 नवंबर 2024, 19:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पर्थ टेस्ट हारने से पहले ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में फूट पड़ गई थी. ऐसा इनके पूर्व विकेट-कीपर एडम गिलक्रिस्ट को लगता है. गिलक्रिस्ट ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद ऐसा दावा किया. गिलक्रिस्ट के मुताबिक उन्हें ऐसा बोलर जॉश हेज़लवुड की बातों से लगा.

दरअसल भारत ने जब अपनी दूसरी पारी 487/6 के टोटल पर घोषित की. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए. दिन का खेल खत्म होने के बाद हेज़लवुड प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए. यहां उनसे इस मैच में वापसी के अप्रोच पर सवाल हुआ. जवाब में हेज़लवुड ने अपने बल्लेबाजों पर सवाल उठा दिया. इन्होंने कहा,

'शायद आपको किसी बल्लेबाज से ये सवाल करना चाहिए. अब मेरा ज्यादा ध्यान अगले टेस्ट की ओर है.'

इस बात से हैरान गिलक्रिस्ट ने फ़ॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा,

'क्या एंड्रयू मैक्डॉनल्ड की टीम के बोलर्स और बैटर्स में फूट पड़ चुकी है?'

पैनल पर मौजूद डेविड वार्नर ने इस पर कहा कि कॉमेंट्स की टाइमिंग ठीक नहीं है. लेकिन टीम में फूट जैसा कुछ नहीं है. वार्नर बोले,

'एक सीनियर प्लेयर के रूप में, आपको अपने टीममेट्स का सपोर्ट करना ही होता है. खासतौर से मुश्किल वक्त में. उन कॉमेंट्स की शायद जरूरत नहीं थी, लेकिन मैं नहीं सोचता कि यहां कोई फूट है.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मसले पर कहा,

'पब्लिकली, मैंने कभी भी किसी ऑस्ट्रेलियन टीम को इस तरह बैटर्स और बोलर्स में बंटते नहीं सुना. किसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को मैच खत्म होने से पहले, दूसरे मैच पर फ़ोकस करने की बात करते सुनना अजीब है.'

बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियन बोलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को सिर्फ़ 150 रन पर समेट दिया. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नहीं चले. इन लोगों ने इस छोटे स्कोर पर भी भारत को 46 रन की लीड दे दी. और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में कमाल कर दिया.

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद भी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को क्या वॉर्निंग दे गए?

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बिना विकेट खोए 200 से ज्यादा की साझेदारी कर डाली. राहुल ने 77 रन बनाए. जबकि यशस्वी 161 रन के साथ टीम और इस मैच के भी टॉप-स्कोरर रहे. विराट कोहली ने खराब फ़ॉर्म को पीछे छोड़ते हुए अपना तीसवां टेस्ट शतक जड़ा. इन्होंने 143 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर ने 29 और देवदत्त पडिक्कल ने 25 रन बनाए. जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 38 रन जोड़े.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन बनाने का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया वाले इस बार 238 रन ही बना पाए. इनके लिए ट्रेविस हेड सबसे सफल बल्लेबाज रहे. हेड ने 89 रन की पारी खेली. जबकि मिचल मार्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए. भारत के लिए पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. वाशिंगटन सुंदर को दो, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.

भारत ने इस मैच को 295 रन से जीत लिया. यह SENA देशों में रन्स के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत है. कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement