एडिलेड में किस बात पर गुस्साई BCCI, फ़ैन्स पर लगा दिया बैन!
BCCI ने एक बड़ा कदम उठाया है. इन्होंने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट से पहले फ़ैन्स से गुस्सा होकर ये कदम उठाया. इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के फ़ैन्स टीम के ट्रेनिंग सेशंस नहीं देख पाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम. फ़ैन्स ना सिर्फ़ मैच, बल्कि इनके ट्रेनिंग सेशन के भी दीवाने हैं. टीम जहां भी जाती है, फ़ैन्स पीछे पड़े रहते हैं. और इसी चीज ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को परेशान कर दिया. ये परेशानी इतनी बढ़ी कि मैनेजमेंट ने टीम के ओपन ट्रेनिंग सेशंस पर प्रतिबंध ही लगा दिया.
ऑस्ट्रेलियन न्यूज़ साइट द एज़ के मुताबिक, मंगलवार 3 दिसंबर की रात भारतीय टीम का मैच देखने एडिलेड ओवल में पांच हजार लोग पहुंच गए थे. जिससे टीम इंडिया को बहुत असुविधा हुई. और इसी के बाद ट्रेनिंग सेशंस में फ़ैन्स को ना आने देने का फैसला किया गया. हालांकि ये सेशंस पत्रकारों के लिए खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: सिर्फ उन्हें फ़ोन करता... कितने सालों से नहीं हुई हरभजन-धोनी की बात?
ऐसे ही सेशंस ब्रिसबन और सिडनी में भी होने थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि एडिलेड के ओपन ट्रेनिंग सेशन में ही लोगों ने मेला लगा दिया. और इससे भारतीय क्रिकेटर्स को बड़ी असुविधा हुई. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियन के ट्रेनिंग सेशंस फ़ैन्स के लिए खुले रहेंगे. हालांकि, इस बवाल के बावजूद टीम इंडिया को मेलबर्न में ओपन ट्रेनिंग ही करनी होगी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आउटडोर नेट्स पब्लिक स्पेस में ही हैं.
एडिलेड में तीन से पांच हजार के बीच लोग भारतीय टीम की ट्रेनिंग देखने आए थे. और यहां उन्होंने विराट कोहली समेत, तमाम भारतीय क्रिकेटर्स के लिए खूब शोर मचाया. भारत के ट्रेनिंग सेशन में ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कहीं ज्यादा लोग पहुंचे. BCCI के एक सोर्स ने इस बारे में द एज़ से बताया कि फ़ैन्स ने क्रिकेटर्स को जमकर परेशान किया. बैटिंग के दौरान प्लेयर्स से सेल्फ़ी की मांग की जा रही थी.
क़रीब बैठे लोग लगातार कॉमेंट्री कर रहे थे. कई बार तो गेंद मिस होने या आउट होने पर प्लेयर्स का मजाक भी बनाया गया. ऑस्ट्रेलिया में फ़ैन्स द्वारा टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग देखने का रिवाज़ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंबी चर्चा के बाद BCCI को एडिलेड में ओपन ट्रेनिंग सेशंस के लिए मनाया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने इस बारे में द एज़ से कहा,
'भारत ने अपने ट्रेनिंग सेशंस जनता के लिए खुले ना रखने को वरीयता दी थी. वो अपने ट्रेनिंग सेशंस में कम से कम शोर और व्यवधान चाहते हैं.'
भारत ने पर्थ टेस्ट से पहले भी बंद दरवाजों में प्रैक्टिस की थी. इस दौरान वहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी थी. भारतीय प्लेयर्स व्हाइट-बॉल गेम्स और IPL के दौरान ओपन ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट मैच की तैयारी के लिए ज्यादातर इंटरनेशनल टीम्स प्राइवेसी चाहती हैं.
इस बारे में केएल राहुल ने बुधवार, 4 दिसंबर को कहा,
'ये बहुत अलग था. हमें इसकी आदत नहीं है. हमने फ़ैन्स के बीच प्रैक्टिस की है, लेकिन ये ज्यादातर T20 और वनडे मैचेज़ के लिए था. लोग आते थे और हमारे प्रैक्टिस सेशंस देखते थे. इसलिए ये थोड़ा अलग लगा, लेकिन इससे टेस्ट मैच की तैयारियों में भी मदद मिली. और हमें थोड़ा आइडिया मिला कि एडिलेड में हमें क्या देखने को मिलेगा. इसलिए ये ठीक ही था.'
पांच मैच की सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. ये पिंक बॉल से होने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच है.
वीडियो: एडिलेड टेस्ट 2003: जब राहुल-लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को ईडन गार्डन में 'भूत' दिखा दिया था