The Lallantop
Advertisement

सिराज की ट्रिक से निपटे लाबुशेन, हेडेन को आया बहुत जोर से गुस्सा

मोहम्मद सिराज फिर चर्चा में हैं. उन्होंने इस बार बीच मैदान मार्नस लाबुशेन से दुश्मनी मोल ले ली. हालांकि, इस दुश्मनी का फायदा भी मिला. अगले ही ओवर में लाबुशेन आउट हो गए. और साथ ही उन्होंने मैथ्यू हेडेन को गुस्सा भी दिला दिया.

Advertisement
Siraj, Labuschagne
सिराज और लाबुशेन की बहस हो गई (AP)
pic
सूरज पांडेय
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 16:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मैथ्यू हेडेन को गुस्सा आ गया है. और गुस्से में इन्होंने मार्नस लाबुशेन को झाड़ दिया. दरअसल लाबुशेन गाबा टेस्ट की पहली पारी में भारत के बेल स्विच माइंड गेम का शिकार हो गए. और इस बात से हेडेन को बहुत गुस्सा आया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की बात है.

ठीकठाक वक्त तक स्ट्रगल करने के बाद लाबुशेन सिर्फ़ 12 रन बनाकर नितीश कुमार रेड्डी का शिकार बने. लेकिन इस विकेट में बड़ा हाथ था मोहम्मद सिराज का. जिन्होंने लाबुशेन के साथ माइंड-गेम खेला. और उनका ध्यान भटकाया.

यह भी पढ़ें: गंभीर-रोहित का गाबा में ऐसा फैसला, हैरान दिग्गज बोले- तीन टेस्ट और तीन…

इससे पहले, दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दिन की शुरुआत बढ़िया की. उन्होंने जल्दी-जल्दी दोनों ओपनर्स को वापस भेज दिया. पहली पारी के 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर रिकवरी की कोशिश की.

32 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का टोटल 69 रन था, दो विकेट के नुकसान पर. अगला ओवर सिराज ने फेंका. एक लेग बाई मिलने के बाद लाबुशेन स्ट्राइक पर आए. और तभी सिराज घूमते हुए स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए. वहां लाबुशेन से उनकी थोड़ी बहस हुई और फिर सिराज ने गिल्लियां फ़्लिप कर दी. यानी दोनों गिल्लियों की जगह बदल दी.

लाबुशेन ये देख और गुस्सा गए, कुछ बड़बड़ाते हुए उन्होंने गिल्लियों को वापस उनकी जगह पर रख दिया. जनता को मजा आया. हालांकि सिराज इस ओवर में लाबुशेन का विकेट नहीं ले पाए. लेकिन अगले ही ओवर में रेड्डी ने टीम इंडिया को लाबुशेन से मुक्ति दिला दी.

लाबुशेन सेकंड स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए. और इस बात का हेडेन को बहुत बुरा लगा. उनका कहना था कि लाबुशेन को सिराज से बहस नहीं करनी चाहिए थी. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कॉमेंट्री करते हुए हेडेन ने कहा,

'वह 55 गेंदें देख चुके थे. उन्हें इससे बचना चाहिए था. अगर क्रीज़ पर मैं होता और बोलर ऐसा करता. मैं उसकी बिल्कुल परवाह नहीं करता. मैं तो बोलर की ओर देखता भी नहीं. मैं इंट्रेस्ट ही नहीं दिखाता ये जानने में कि बोलर क्या कर रहा है. वह मेरे स्पेस के आसपास भी नहीं था. असल में, मैं शायद उसके गिल्लियों के क़रीब पहुंचने से पहले ही उसे अपने स्पेस से बाहर जाने को बोल देता.'

यह तीसरे दिन भारत का तीसरा विकेट था. और बहुत देर तक ये इस पारी का आखिरी विकेट भी रहा. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर, ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ही तीन सौ के पार पहुंचा दिया. 316 के टोटल पर स्मिथ 101 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. स्लिप में उनका कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा.

इससे पहले रोहित ने ट्रेविस हेड का एक कैच गिराया भी था. हालांकि, ये थोड़ा मुश्किल कैच था. लेकिन अगर रोहित ये कैच पकड़ लेते तो शायद भारतीय टीम के लिए चीजें थोड़ी आसान हो सकती थीं. स्मिथ का विकेट गिरने के कुछ ही वक्त के बाद मिचल मार्श भी आउट हो गए. सिर्फ़ पांच रन बनाने वाले मार्श का कैच विराट कोहली ने पकड़ा. ये विकेट भी बुमराह के खाते में गया.

वीडियो: मोहम्मद सिराज के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियंस, सुनील गावस्कर ने क्या कह सुना दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement