The Lallantop
Advertisement

रोहित गंभीर में हुई 'लड़ाई' भारी, टुकड़ों में बंट गया ड्रेसिंग रूम?

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम का बुरा हाल जारी है. टीम इंडिया के स्ट्रगल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे. और इन सबके बीच, एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा पर एक बड़ा दावा किया है.

Advertisement
Rohit Sharma, Gautam Gambhir, Ajit Agarkar
रोहित और गंभीर की आपस में नहीं बन रही? (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
16 दिसंबर 2024 (Published: 15:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एडिलेड टेस्ट में दस विकेट से हार के बाद भारतीय टीम गाबा में भी बड़ी हार की ओर बढ़ रही है. रोहित-गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया की हालत देख, अब लोग भारतीय ड्रेसिंग रूम में बवाल की बातें करने लगे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ऐसी बातों को हवा दे दी है.

बासित का कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं चल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर एक पेज पर नहीं हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा,

'रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक पेज पर नहीं हैं. फिर चाहे वो श्रीलंका में हुए वनडे टूर्नामेंट हो, बांग्लादेश सीरीज़ हो, ये तो खैर कमजोर सीरीज़ भी थी. लेकिन इसके बाद की न्यूज़ीलैंड सीरीज़ भी वैसी ही गई. दूसरे और तीसरे टेस्ट में रोहित और गंभीर, राहुल द्रविड़ के जमाने की तरह एक पेज पर नहीं थे. गंभीर और रोहित एक पेज पर हैं ही नहीं.'

यह भी पढ़ें: इंडिया का बैटिंग कोच... विराट आउट, सवालों के घेरे में आई गंभीर की टीम!

बासित ने अपने बयान के सपोर्ट में भारतीय टीम सेलेक्शन का ज़िक्र भी किया. उन्होंने पहले तीन टेस्ट्स में भारत के टीम सेलेक्शन पर सवाल भी किए. बासित का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन लेफ़्ट हैंड बैटर्स हैं. ऐसे में भारत को वाशिंगटन सुंदर या रविचंद्रन अश्विन को चुनना चाहिए था. बासित बोले,

'मैं बड़ी आसानी से इसे एक्सप्लेन कर सकता हूं. तीनों टेस्ट मैच में अलग स्पिनर खेला. पहले दो टेस्ट में इन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, लेकिन यहां इन लोगों ने बोलिंग चुन ली. ऑस्ट्रेलियन टीम में तीन लेफ़्ट हैंडर्स हैं. तो वाशिंगटन सुंदर या रविचंद्रन अश्विन क्यों नहीं? जो भी लोग क्रिकेट को समझते हैं, इस पर सवाल करेंगे.'

बासित ने गाबा टेस्ट में पहले बैटिंग के फैसले पर भी सवाल किया. साथ ही कहा कि भारतीय टीम को एक लेफ़्ट-आर्म पेसर की कमी खल रही है. बासित ने कहा,

'क्या पहले बोलिंग का फैसला सही था? मुझे नहीं लगता. भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह पर बहुत निर्भर है. बाक़ी बोलर्स अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. अगर मैं कहूं कि ये बुमराह वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया है, तो ग़लत नहीं होगा. साथ ही ये ट्रेविस हेड वर्सेज़ इंडिया भी है. ना तो रोहित, ना बोलिंग कोच मोर्नी मोर्कल और ना ही चीफ़ कोच गौतम गंभीर इस समस्या का हल निकाल पा रहे हैं.

भारत की स्क्वॉड में लेफ़्ट-आर्म पेसर नहीं है. ये एक कमजोरी है. मैंने मीर हमज़ा या शाहीन शाह अफ़रीदी को हेड को परेशान करते देखा है. क्योंकि इनके पास अलग एंगल होता है. इसीलिए, आप देखेंगे कि बुमराह हेड को अराउंड द विकेट बोलिंग करते हैं.'

गाबा टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए. एडिलेड के बाद ट्रेविस हेड ने गाबा में भी शतक जड़ा. इन्होंने 152 रन बनाए. जबकि स्टीव स्मिथ के बल्ले से 101 रन निकले. विकेट-कीपर एलेक्स कैरी ने भी पचासा जड़ा. जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे.

वीडियो: 'भारत अच्छी शुरुआत नहीं करता, तो...', अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने गंभीर पर हमला बोला है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement