गिलक्रिस्ट बोले- टीम ऑस्ट्रेलिया में फूट, ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब!
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बुरी हार मिली. इस हार से पहले ही इनके पूर्व प्लेयर्स कयास लगाने लगे थे कि ऑस्ट्रेलिया में फूट पड़ गई है. और अब इस पर सफाई आई है.
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार हुई. इंडियन क्रिकेट टीम ने इन्हें 295 रन से हराया. इस टेस्ट की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी नाकाम रही. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियन टॉप ऑर्डर के साथ ऐसा हो चुका है. लेकिन इस बार खराब बल्लेबाजी के बाद, जॉश हेज़लवुड के कॉमेंट्स ने विवाद करा दिया. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ऑस्ट्रेलियन टीम में फूट पड़ गई है. लेकिन अब टीम के बल्लेबाज, ट्रेविस हेड ने ऐसी ख़बरों को खारिज़ किया है.
हेज़लवुड ने पर्थ टेस्ट में मिली हार से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में टीम के संभावित अप्रोच पर कहा था,
'शायद आपको किसी बल्लेबाज से ये सवाल करना चाहिए. अब मेरा ज्यादा ध्यान अगले टेस्ट की ओर है.'
उनके इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम में फूट की बात कही थी. एडम गिलक्रिस्ट ने फ़ॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा,
'क्या एंड्रयू मैक्डॉनल्ड की टीम के बोलर्स और बैटर्स में फूट पड़ चुकी है?'
यह भी पढ़ें: पूरा किया वादा, अब हर बोलर को ऐसे कूट रहे हैं हार्दिक पंड्या!
उनका सपोर्ट करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मसले पर कहा,
'पब्लिकली, मैंने कभी भी किसी ऑस्ट्रेलियन टीम को इस तरह बैटर्स और बोलर्स में बंटते नहीं सुना. किसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को मैच खत्म होने से पहले, दूसरे मैच पर फ़ोकस करने की बात करते सुनना अजीब है.'
लेकिन हेड ने अब ऐसे कयासों को सिरे से नकार दिया है. 7 न्यूज़ से बात करते हुए हेड ने कहा,
'मैं सोचता हूं कि एक खराब हफ़्ते के दौरान आए एक कॉमेंट को लोगों ने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया. जो ठीक है. आलोचना करना ठीक है, हम समझते हैं. हम साथ बैठे, अच्छी चर्चा हुई. जाहिर तौर पर यहां गुटबाजी नहीं है. बीती रात सारे लड़के साथ घूम रहे थे.'
हेड ने ये भी कहा कि भले उनकी टीम पर्थ हार गई, लेकिन ये लोग एडिलेड टेस्ट में अच्छा करेंगे. टीम ने पिंक बोल डे-नाइट टेस्ट में हमेशा अच्छा किया है. 12 डे-नाइट टेस्ट में से ऑस्ट्रेलिया ने 11 जीते हैं. हेड बोले,
'हम हमेशा से ही पिंक बोल अच्छे से खेलते आए हैं. और हमें फिर यही करना होगा. छिपने की जगह नहीं है, हमें बेहतर खेलना ही होगा. इस गेम में किसी चीज की गारंटी नहीं है, लेकिन अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे, तो वापसी में कोई शंका नहीं होनी चाहिए.'
भारतीय टीम ने बीती सीरीज़ के दौरान भी एडिलेड में एक डे-नाइट टेस्ट खेला था. यहां टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ़ 36 रन बना पाई थी. और मैच को आठ विकेट से गंवा दिया था. इसके बाद भारत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ़ बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट खेला. इसे टीम ने पारी और 238 रन से जीता था.
एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ़ एक प्रैक्टिस गेम खेलेगी. टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच, प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं. वह इस प्रैक्टिस मैच से टीम में वापस आ जाएंगे. उनके ना रहने पर जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी.
वीडियो: Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्या सलाह दी है?