कप्तान रोहित ने बताया WI के खिलाफ पहले ODI में कौन करेगा ओपनिंग!
रोहित ने इस खिलाड़ी को आखिरी विकल्प बताया है.
Advertisement
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ़ कर दिया है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनके साथ ईशान किशन ओपनिंग की कमान संभालेंगे. रोहित का कहना है इसके अलावा टीम के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. रोहित ने इस बात की सूचना मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार पांच फरवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
उन्होंने कहा,
'ईशान किशन ही आखिरी विकल्प हैं. वही ओपनिंग करेंगे. मयंक अभी भी आइसोलेशन में हैं. कुछ नियम हैं जिनका पालन करना है. जो खिलाड़ी यात्रा करके आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा. ईशान ही ओपनिंग करेंगे, अगर वे चोटिल नहीं होते हैं तो. क्योंकि हमें आज भी प्रैक्टिस करनी है.'इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में भारतीय टीम के सात सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और स्टैंडबाई प्लेयर नवदीप सैनी शामिल थे. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मयंक अग्रवाल और ईशान को टीम में शामिल किया. लेकिन मयंक अभी भी आइसोलेशन में हैं जबकि ईशान को साउथ अफ्रीका टूर के बायो बबल से सीधे टीम इंडिया के बबल में ट्रांसफर किया गया है, इसलिए उन्हें क्वारंटीन होने की जरुरत नहीं पड़ी है. दूसरी तरफ केएल राहुल भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं है. वे दूसरे ODI से टीम के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में ईशान से ओपनिंग करवाने के अलावा और कोई दूसरी चॉइस नहीं बचती है.
वैसे भी ईशान ने समय-समय पर ये साबित किया है कि वे एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं. पिछले साल उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में T20 डेब्यू करने का मौका मिला था और अपने पहले ही मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली थी. लेकिन अगले मैच में उन्हें ओपनिंग से हटाकर तीसरे नंबर पर उतारा गया और सीरीज के अगले दो मैच में तो उन्हें ड्राप ही कर दिया गया. कुल मिलाकर ईशान के नाम पांच T20 इंटरनेशनल मुक़ाबलों में 134.52 की स्ट्राइक रेट से 113 रन दर्ज हैं.Rohit Ishan = meet #TeamIndia’s new opening pair!#INDvWI pic.twitter.com/fTBXYNQouA
— 100MB (@100MasterBlastr) February 5, 2022
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा IPL में भी ईशान ने कई बार ये साबित किया है कि वे एक बेहतरीन ओपनर हैं. हालांकि, वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने का मौका उन्हें नहीं मिला है. पिछले साल श्रीलंका दौरे पर गई भारत की बी टीम में वे शामिल थे और उन्हें दो मैच खेलना का मौका भी मिला. लेकिन तीसरे नंबर पर. इस फॉर्मेट में भी उन्होंने डेब्यू पर अर्धशतक जड़ा था. उम्मीद है कि ODI में मिलने वाली ओपनिंग की जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे और टीम में अपना स्थान पुख्ता करेंगे. इंडिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा ODI इसी मैदान पर 9 और 11 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद होने वाले तीन T20 16,18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे.T20I debut: Four off the first ball & a fifty
ODI debut: Six off the first ball & a fifty Ishan Kishan, simply no fear. pic.twitter.com/qhP5mDkPP9 — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 18, 2021