भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहलेवनडे मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं. कोहली ने पार्ल में खेले गए पहलेवनडे मैच में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली. और एक ही मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है.विराट कोहली, विदेशी सरज़मीं पर भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालेबल्लेबाज़ बन गए हैं. इस सूची में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर तेंडुलकर को पीछे छोड़ाहै. इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों कीसूची में छठें नंबर पर आ गए हैं. और इस सूची में उन्होंने टीम के हेड कोच राहुलद्रविड़ और BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. बुधवार 19 जनवरी कोपार्ल के मैदान पर हुए पहले वनडे मुक़ाबले से पहले कोहली तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़नेसे महज़ नौ रन दूर थे. जैसे ही कोहली ने ये रन बनाए, वे विदेशी सरज़मीं पर वनडे मेंभारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. कोहली के नाम इस सूची में5108 रन हो गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद तेंडुलकर के नाम 5065 रन हैं. तीसरेनंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 4520 रन हैं.Virat Kohli now has most ODI runs by Indians at the opposition's home. 5108 -Virat Kohli 5065 - Sachin Tendulkar 4520 - MS Dhoni 3998 - Rahul Dravid 3468 -Sourav GangulyKohli's average of 58.04 is also the highest of all Indians who batted at leastfive innings away.#SAvIND — Kausthub Gudipati (@kaustats) January 19, 2022 ओवरऑलबल्लेबाज़ों की बात करें तो वनडे में विदेशी ज़मीन पर जाकर रन बनाने वालों की लिस्टमें कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजबल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के 5090 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. कोहली से ऊपर इसलिस्ट में अब सिर्फ श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं. जिनके नाम विदेश में जाकर 5518रन हैं.साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के सबसे ज़्यादा रन:अब बात करते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों कीसूची की. कोहली की बात करें तो इस मैच से पहले उनके नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडेमें 1287 रन थे. इस पारी में 27 रन पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने द्रविड़ औरगांगुली को पीछे छोड़ दिया और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बनगए. कोहली के नाम अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में अब 1338 रन हो गए हैं और वे अबसिर्फ तेंडुलकर से पीछे हैं. जिनके नाम अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन हैं.9⃣ 50+ scores in the last 1⃣4⃣ innings for @imVkohli 😯#SAvINDpic.twitter.com/n3PjmpFCUH— CricTracker (@Cricketracker) January 20, 2022 सचिन से ज्यादा रन वनडे मेंअफ्रीका के खिलाफ दुनिया के किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं बनाए हैं. विराट इस सूची मेंछठवें नंबर पर हैं. सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं पोंटिंग जिनके नाम 1879 रन हैं.1789 रन के साथ संगाकारा तीसरे और 1581 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानस्टीव वॉ चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर हैं वेस्ट इंडीज़ के शिवनरेन चंद्रपॉल,जिनके नाम 1559 रन हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस तो यही चाहेंगे कि अगले दोनों वनडे मेंविराट कोहली की पारी भारतीय टीम को जीत दिलाए. जिससे की टीम इंडिया कम से कम वनडेसीरीज़ जीतकर लौटे.