'बहुत बड़ी गलती...' भारतीय दिग्गज ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ा दावा कर दिया!
Varun Chakravarthy ने SA के खिलाफ दूसरे T20I मैच में कमाल की बॉलिंग की और पांच विकेट लेकर एक समय टीम इंडिया को जीत के करीब भी लेकर आ गए. उनकी तारीफ में दिनेश कार्तिक ने बड़ी बात कह दी है.
साउथ अफ्रीका ने दूसरे T20I में भारत (SA Beat IND) को तीन विकेट से हरा दिया. इस पूरे मुकाबले में इंडियन टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा. सिवाय एक प्लेयर के. नाम है वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy). इंडियन स्पिनर ने इस मैच में कमाल की बॉलिंग की और पांच विकेट लेकर एक समय टीम इंडिया को जीत के करीब भी लेकर आ गए. बावजूद इसके भारतीय टीम इस मैच को नहीं बचा पाई. हालांकि वरुण के शानदार बॉलिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. जिसमें एक नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी है. जिन्होंने वरुण को लेकर बड़ा दावा किया है.
कार्तिक के मुताबिक टीम इंडिया में वरुण का सेलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होना चाहिए. उन्होंने X पोस्ट में लिखा,
“अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती को नहीं सेलेक्ट करता है, तो वो एक बड़ी गलती करने वाले हैं. वरुण एक बेहतरीन गेंदबाज बन रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: चक्रवर्ती वरुण पर भारी पड़ गया कप्तानी का ब्लंडर, जीता मैच हार गई इंडिया!
वरुण की बात करें तो उन्होंने दूसरे T20I में चार ओवर में महज 17 रन देकर पांच प्लेयर्स को आउट किया था. उनके प्रदर्शन की इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने भी तारीफ की थी. सूर्या ने मैच के बाद कहा था,
मैच में क्या हुआ?“किसी T20I मैच में आप अगर 125 रन जैसे छोटे टोटल को डिफेंड करते हुए पांच विकेट लेते हैं, तो ये अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और वो इस स्टेज का इंतजार कर रहे थे. हर किसी ने उनके इस प्रदर्शन का आनंद लिया है. उनका प्रदर्शन शानदार रहा.”
बात भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे T20I की करें तो मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. उनके इस फैसले को साउथ अफ्रीका बॉलर्स ने सही साबित किया. 15 रन तक भारत के तीन प्लेयर्स पवेलियन लौट चुके थे. जबकि 70 रन जाते जाते आधी टीम पवेलियन में बैठी थी. हालांकि हार्दिक पंडया एक साइड डटे रहे और टीम के स्कोर को 124 रन तक लेकर गए. पंड्या ने 45 बॉल्स पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस छोटे स्कोर को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका को वरुण चक्रवर्ती के कहर का सामना करना पड़ा. 66 रन तक टीम के छह विकेट आउट हो चुके थे. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर संभाले रखा और आखिर में कोएत्जे के साथ मिलकर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी. स्टब्स 47 जबकि कोएत्जे 19 रन बनाकर नाबाद रहे. फिलहाल चार मैच की ये सीरीज 1-1 से बराबर है.
वीडियो: नितीश के लेकर सूर्या ने जो कहा, हर क्रिकेट फैन्स को सुनना चाहिए!