सूर्यकुमार यादव ने बता दी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार की वजह, अगले मैच को लेकर ये क्या कह दिया?
टीम इंडिया की हार के बाद कैप्टन Suryakumar Yadav का बयान सामने आया है. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत का श्रेय टीम की इस खास रणनीति को दिया है.
भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दूसरे T20I में हार का सामना करना पड़ा. डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के आधार पर मैच में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की. साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. ऐसे में अब मैच को लेकर इंडियन टीम के कैप्टन सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) का बयान सामने आया है.
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत का श्रेय टीम के अटैकिंग अप्रोच को दिया है. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
‘टीम इंडिया की बैटिंग के बाद मुझे लगा था कि ये एक विनिंग टोटल है. लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहले 5-6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें मैच को हमसे छीन लिया. उन्होंने ठीक उसी अप्रोच के साथ मैच खेला, जिसके बारे में हम बात कर रहे थे कि ग्राउंड पर जाओ और खुलकर खेलो.’
सूर्या ने आगे कहा,
‘गेंद गीली हो जाने के कारण इस स्कोर का बचाव करना कठिन था. लेकिन आगे आने वाले समय में भी हमें ऐसी ही कंडीशन का सामना करना पड़ेगा और यह हमारे लिए अच्छी सीख है. अब तीसरे T20I का इंतजार कर रहा हूं.’
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव बने सुपरफ़ास्ट, टूट गया कोहली का सालों पुराना रिकॉर्ड!
सूर्या का रिकॉर्डसूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने T20I में दो हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने अपनी 56वीं पारी में ये कारनामा किया. सूर्या ने पारियों के मामले में विराट की बराबरी की. विराट ने भी 56 पारियों में ये कारनामा किया था. हालांकि, मैचेज़ के मामले में विराट सूर्या से पिछड़ गए. इंग्लैंड के खिलाफ़ दो हजार T20I रन पूरे करने वाले विराट ने इसके लिए 60 मैच लिए थे. जबकि सूर्या ने 59वें मैच में ही ये कारनामा कर दिया.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ बहुमूल्य 70 रन जोड़े. सूर्या ने 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जबकि रिंकू 39 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने नौ चौके और दो छक्के मारे. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 29, जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत की ओर से यशस्वी, शुभमन और अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हुए. जबकि जितेश शर्मा ने एक रन बनाया. बारिश के चलते मैच रुकने तक भारत ने 19.3 ओवर्स में 180 रन बनाए थे.
मैच दोबारा शुरू हुआ तो साउथ अफ़्रीका को 15 ओवर्स में जीत के लिए 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला. लगा था कि मैच कांटे का होगा. लेकिन साउथ अफ़्रीका ने चेज़ की शुरुआत में ही इस संभावना को खत्म कर दिया. तीन ओवर्स से पहले ही उनके ओपनर्स ने 42 रन जोड़ डाले. आठ ओवर खत्म होने से पहले बोर्ड पर 96 रन चढ़ चुके थे. इसके बाद भारतीय बोलर्स ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट निकाले, लेकिन मैच नहीं बचा पाए. साउथ अफ़्रीका सात गेंदें बाक़ी रहते ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. रीजा हेंडरिक्स के 27 बॉल पर 49 और एडन मार्करम के 17 गेंद पर 30 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. तीसरा T20I मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा.